वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तोड़गढ़। जिले सहित शहर में दिन प्रतिदिन ठंड का कहर बढ़ता ही जा रहा है। लोगों को कड़ाके की ठंड ने जकड़ कर रखा है, तो लोग घरों के परिसर में ही अलाव जलाकर सर्दी से राहत पाने की जुगत कर रहे हैं, तो वहीं लोगों को कोहरे की मार भी जमकर पड़ रही है। चित्तौड़गढ़ नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की ठंड से आमजन का जीवन अस्त-व्यस्त बना हुआ है।
कड़ाके की ठंड के चलते समूचा क्षेत्र मानो ठिठुर सा गया है। शहर में गलन व ठिठुरन भरी ठंड के कारण लोगों ने अलाव का सहारा ही बेहतर समझा।
मंगलवार को दिनभर धूप देखने को नही मिली, दिन में तापमान कोई ज्यादा अधिक नहीं रहा, जिससे लोग अलाव से दूर जाने की हिम्मत नहीं कर पाए, जिसका असर बाजार पर भी साफ देखा गया। ग्राहकों की कमी को देखते हुए दुकानदारों की रुचि भी अलाव तापने में ही ज्यादा रही। दिन ढलते ही फिर से सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया।
इस दौरान न्यू क्लॉथ मार्केट में सुरेंद्र जैन, दिनेश प्रजापत, अक्षय बाघमार, कैलाश केडी वैष्णव, महेश शर्मा, देवेंद्र सिंह, देवीलाल लुहार खोर आदि अलाव का सहारा लेते नजर आए।