विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंच रही केन्द्र सरकार की योजनाएं ग्रामीणों को मिल रहा योजनाओं का लाभ।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने एवं आमजन को इन योजनाओं का लाभ दिलवाने के उद्देश्य से चलाई जा रही ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के तहत सोमवार को पंचायत समिति भदेसर की ग्राम पंचायत गरदाना और नन्नाना, पंचायत समिति बड़ी सादड़ी की ग्राम पंचायत परसोली और मुंझवा, पंचायत समिति चित्तौड़गढ़ की ग्राम पंचायत पालका और केलझर, पंचायत समिति डूंगला की ग्राम पंचायत मोरवन में शिविर आयोजित हुए।
कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर ने पंचायत समिति भूपालसागर की ग्राम पंचायत अनोपपुरा तथा बेगू विधायक डॉक्टर सुरेश धाकड़ ने भैंसरोडगढ़ की ग्राम पंचायत राजपुरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित शिविर का निरीक्षण किया और अधिकारियों को अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने शिविर में लगे अधिकारियों से विभागों द्वारा दिए जा रहे लाभ एवं योजनाओं की प्रगति का फीडबैक भी लिया। इस दौरान उन्होंने आमजन को शिविर के अंतर्गत विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की और इनका अधिक से अधिक लाभ उठाने को प्रेरित किया। उन्होंने आईईसी वैन का परंपरागत तरीके से स्वागत किया तथा आमजन को 2047 तक भारत को विकसित और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने की शपथ भी दिलवाई।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आयोजित हुए शिविरों में पात्र ग्रामीणों का आयुष्मान भारत योजना- पीएमजेएवाई, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पीएम आवास योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, पोषण योजना आदि के बारे में जागरूक किया गया एवं पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण किया गया। शिविरों में आमजन व स्वागत समिति द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रचार रथ का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया, इस अवसर पर आमजन ने विकसित भारत बनाने की शपथ भी ली। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी गई। आयोजित शिविरों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को प्रशंसा पत्र दिए गए। इस दौरान योजनाओं से संबंधी प्रचार सामग्री, ब्रोशर, पैम्पलेट, कैलेण्डर आदि का वितरण भी किया गया।
2 जनवरी को यहां आयोजित होंगे शिविर
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मंगलवार को पंचायत समिति बेगू की ग्राम पंचायत मेघनिवास, पंचायत समिति बड़ी सादड़ी की ग्राम पंचायत पायरी और केवलपुरा, पंचायत समिति भदेसर की ग्राम पंचायत नपावली और आकोलाकला, पंचायत समिति चित्तौड़गढ़ की ग्राम पंचायत रोलहेड़ा और बड़ोदिया, पंचायत समिति राशमी की ग्राम पंचायत बारू और पावली मे शिविर आयोजित होंगे।