आदित्य पाराशर का पुष्कर पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत और सम्मान भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट में चयन होने पर पाराशर ब्राह्मण समाज का बढ़ाया मान
वीरधरा न्यूज़।अजमेर@ श्रीमती रेखा कुमावत।
अजमेर।पुष्कर रायपुर मंदिर निवासी राहुल पाराशर के भांजे एवं स्व. लाला राम के दोहिते आदित्य शर्मा पुत्र विनीत शर्मा एवं कविता शर्मा एवं बी. डीजी शर्मा सुशीला शर्मा के पोते निवासी भगवान गंज अजमेर आदित्य का भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट में चयन होने पर परिवार मे एंव पाराशर ब्राह्मण समाज में खुशी की लहर छा रखी हे मंगलवार को आदित्य का पुष्कर पहुंचने पर ढोल बाजो के साथ भव्य स्वागत हुआ तो वही राज गार्डन में भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया जिसमे पाराशर ब्राह्मण समाज के गणमान्य लोगो सहित रिश्तेदारों और परिजनों ने साफा और माला पहनाकर भव्य स्वागत और सम्मान किया। आदित्य पाराशर ने सी डी एस की परीक्षा में 25 वा स्थान प्राप्त कर पाराशर ब्राह्मण समाज का नाम रोशन किया।आदित्य का जन्म 25 नवम्बर 1998 को अजमेर में हुआ इनकी प्रारम्भिक पढ़ाई अजमेर के प्रतिष्ठित स्कूल सेंट एन्सलम से हुई फिर कॉलेज शिक्षा दिल्ली विश्वविद्यालय से साइंस मैथ्स से स्नातक से प्राप्त की तदुपरांत सी डी एस की परीक्षा में 25 वा स्थान प्राप्त कर इंडियन मिलिट्री एकेडमी देहरादून से अपनी 16 महीने की ट्रेनिंग प्राप्त कर के भारतीय सेना मे लेफ्टिनेंट होने पर देश की सेवा का अवसर प्राप्त हुआ है और उनकी पोस्टिंग अरुणाचल प्रदेश में हुई जो परिवार एवं पाराशर ब्राह्मण समाज के युवाओं के लिए प्रेरणा और गौरव का अवसर है।
इस अवसर पर पुष्कर पहुंचने पर राज गार्डन में वरिष्ठ समाजसेवी अमृत पाराशर, मोहन शर्मा सेवानिवृत्त कंपाउडर पूर्व पालिकाध्यक्ष सूरज नारायणजी पाराशर,अखिल भारतीय पाराशर ब्राह्मण महासभा के पुर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरुण बाबू पाराशर, ओमप्रकाशजी पाराशर अनिलजी पराशर, विष्णु प्रसाद पाराशर पत्रकार भीकम शर्मा समाजसेवी हलदरजी उर्फ जितेंद्र पाराशर शिरीष पराशर प्रिन्सिपल पोल्टेकनिकल कालेज पुष्कर नारायण पाराशर, आशा पाराशर, जॉन पाराशर, महेश पाराशर, गौरीशंकर पाराशर, अनिल सर पत्रकार बदलता पुष्कर संपादक कमल चंद पाराशर सहित परिवार जनो व समाज बंधुओ ने आदित्य पाराशर को माला पहनाकर बधाई वह शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर आदित्य ने सभी का आभार प्रकट किया।