पहला टिका लगवावे के बाद स्वास्थ्य मित्र सरस्वती शर्मा चित्तौड़गढ़ ने कहा कोरोना वैक्सीन आत्मविश्वासी टीका है।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
कोरोना वैक्सीन को आत्मविश्वासी टीका कहना किसी भी प्रकार से अतिशयोक्ति नही हो सकती यह कहना है महिला पतंजलि योग समिति की जिला प्रभारी एवं वार्ड 30 की स्वास्थ्य मित्र सरस्वती शर्मा का।
प्रभारी शर्मा ने बताया कि वो सोच भी नही सकती थी कि उन्हे यह सुखद अहसास करने का सुअवसर इतनी शीघ्रता से मिलेगा।
उन्होंने कहा कि आज प्रातः सरकारी सांवरिया चिकित्सालय के जीएनएम सेन्टर पर जाकर उन्होंने बड़े स्वाभिमान और कर्तव्यनिष्ठा के साथ कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाकर अपना अनुभव बताते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक को प्रधानमंत्री एवं स्वास्थ्य विभाग की इस मुहीम को अपना कर्तव्य पालन करते हुए सहयोग प्रदान करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि इससे किसी भी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट्स की संभावना से इंकार करते हुए सरस्वती शर्मा ने प्रशासन एवं स्वास्थ्य अधिकारी ओर जिला कलेक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ का धन्यवाद ज्ञापित किया जिन्होंने पूरी तरह सजग प्रहरी की भूमिका निभाते हुए टीकाकरण अभियान की शुरुआत की है।