Invalid slider ID or alias.

अरनेेड में अयोध्या से पहुंचे पूजित अक्षत और चित्र का ग्राम वासियों द्वारा भव्य स्वागत किया।

वीरधरा न्यूज़।डूंगला@ श्री मोहन दास।


डूंगला।अयोध्या से पूजित अक्षत और भगवान श्री राम मंदिर के चित्र घर-घर तक वितरित करने के लिए गांव गांव तक पहुंच रहे हैं। अरनेेड ग्राम में पूजित अक्षत और चित्र पहुंचने पर समस्त ग्राम वासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर डीजे के साथ सैकड़ो ग्राम वासियों ने मोटरसाइकिल पर भगवा पताका लगाते हुए हैं पूरे ग्राम पंचायत के लक्ष्मीपुरा, बागपुरा होते हुए अरनेेड ग्राम में जुलूस के साथ स्वागत करते हुए जन जागरण किया गया। समस्त ग्राम भगवान राम के भजनों से राममय दिखाई दिया। ग्राम वासियों ने जगह- जगह पुष्प वर्षा करते हुए और बच्चों, पुरुषो और माताओं बहनों ने श्रीराम के भजनों पर नृत्य करते हुए स्वागत किया। इस जुलूस में गांव के सभी वर्गों के रामभक्तों ने शामिल होकर सामाजिक समरसता का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। जुलूस के लक्ष्मीपुरा और बागपुरा पहुंचने पर ग्राम वासियों ने सभी राम भक्तों का स्वागत करते हुए प्रसाद वितरण किया। अरनेेड में पहुंचने पर मोटरसाइकिल जुलूस पदयात्रा में परिवर्तित होकर गांव के प्रत्येक गली मोहल्ले में भगवान राम के भजनों के साथ ग्रामवासी उम्र पड़े। हनुमान जी के मंदिर पर पहुंचने पर कार्यक्रम का समापन करते हुए उपस्थित सैकड़ो ग्राम वासियों ने भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को भव्य दीपावली के रूप में मनाने का संकल्प लिया। प्रसाद वितरण के साथ जय जय श्री राम के नारों के साथ कार्यक्रम पूर्ण करते हुए 1 जनवरी को प्रत्येक घर में पूजित अक्षत और भगवान श्री राम के चित्र वितरण का निर्णय लिया गया।इस अवसर पर कैलाश चंद्र गायरी, पूरण मल भानावत,मदन लाल जणवा,नरेश व्यास, रमेश चंद्र सुथार,पूरण मल लौहार, नारायण लाल जणवा, जगदीश जणवा,हरक लाल जणवा,पूनम चंद जणवा, धनराज सेन,देवराज देदावत, गणेश लाल वैष्णव, लोकेश शर्मा, पवन हमावत, नक्षत्र मल मेघवाल,बद्री लाल जणवा,विजयराज
जणवा सहित सैंकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Don`t copy text!