Invalid slider ID or alias.

सरपंच संघ ने दिया सहकारिता मंत्री को ज्ञापन, पीडी खाते खोलने के आदेश को वापस लेने की मांग की।

वीरधरा न्यूज़। नई। निम्बाहेड़ा@ श्री सुरेश नायक।
निम्बाहेड़ा। राजस्थान सरकार द्वारा पंचायत समिति के पीडी खाता खोलने के आदेश के विरोध में राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री उदयलाल आंजना को सरपंच संघ निंबाहेड़ा द्वारा ज्ञापन दिया। सरपंच संघ निम्बाहेड़ा के तहसील अध्यक्ष विक्रम अहिर ने बताया कि राजस्थान सरकार के संपूर्ण राजस्थान में हर ग्राम पंचायत पर पीडी खाता खोलने के विरोध में राजस्थान के 200 विधायकों को ज्ञापन के क्रम में निम्बाहेड़ा सरपंच संघ द्वारा राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री उदयलाल आंजना को निजी आवास केसुन्दा पर अपनी मांगों एवं पंचायतों के हितों की रक्षा, उनके अधिकारों एवं पीडी खाता नहीं खोलने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। जिसमें सरपंच संघ के जिला प्रतिनिधि डॉ रमेश बोरीवाल, रामेश्वर लाल धाकड़, उपाध्यक्ष समरथ धाकड़, सचिव पारसमल जैन, कोषाध्यक्ष ओंकार लाल धाकड़, मीडिया प्रभारी राजेश कुमार धाकड़, गोपाल लाल रेगर, गीतालाल धाकड़, राधेश्याम टेलर विष्णु मीणा, शांतिलाल रेगर, उदयलाल भील, सी.पी. चारण, बाबूलाल धाकड़, श्याम लाल जाट, गोपाललाल जाट, राजेंद्र सिंह शक्तावत, अमर सिंह धीनवा, ईश्वर लाल मीणा, घनश्याम धाकड, मुकेश धाकड़़ आदी उपस्थित थे।

Don`t copy text!