Invalid slider ID or alias.

डूंगला-चिकारड़ा में पेशाबघर बनने से राहगीरों के साथ ग्रामीणों को मिली राहत।

 

वीरधरा न्यूज़।डूंगला@ श्री अमन अग्रवाल।

डूंगला।चिकारडा के बस स्टैंड पर पेशाबघर बनने से ग्रामीण को अब परेशानी से राहत मिलेगी। चिकारडा में ढाई दशक पूर्व बस स्टैंड पर मुत्रालय बना हुआ था। लेकिन तत्कालीन ग्राम पंचायत ने उसको हटा दिया गया था। उसके बाद से लेकर अब तक ढाई दशक का का समय गुजर चुका है। लेकिन किसी भी सरपंच ने निर्माण करने की हिम्मत नहीं उठाई। वर्तमान पंचायत ने ग्रामीणों की बरसों पुरानी समस्या को हल करते हुए बस स्टैंड पर मूत्रालय निर्माण की नींव रखी तथा मूत्रालय निर्माण गति पर है। चिकारडा एक ऐसा स्थान है जहां पर यात्रियों का आवागमन बराबर बना रहता है । जहां एक और निंबाहेड़ा उदयपुर मार्ग पर चिकारड़ा स्थित है वही मालवा से सांवलिया जी धाम जाने वाले यात्रियों को मूत्रालय के बिना खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था । यही नही चिकारडा कस्बे वासियों को लेकर खरीदारों को भी मूत्र त्यागने के लिए आधा से एक किलोमीटर दूर तक जाना पड़ रहा था। खास बात यह है कि पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। महिलाओं को ज्यादा इमरजेंसी में आसपास के मकान में शरण लेनी पड़ती थी। बस स्टैंड पर मूत्रालय का निर्माण होने से इन सारी समस्याओं का एक बार तो समाधान हुआ लेकिन सुलभ कांप्लेक्स की खास आवश्यकता है। ग्रामीणों ने इस प्रकार की समस्या का समाधान करने की वर्तमान प्रशासन से मांग की। कस्बे में सुलभ कांप्लेक्स की सुविधा उपलब्ध नहीं होने से ग्रामीणों को दो दो हाथ करने पड़ रहे है। वैसे देखा जाए तो मूत्रालय के निर्माण से आधी समस्या का समाधान हो जाएगा। चिकारडा के ही सांवलिया जी बस स्टैंड से कुछ दूरी पर मूत्रालय बनाया गया है। मूत्रालय के निर्माण कार्य में सोमवार को छत डाली गई । ढांचे पूर्व में खड़े किए जा चुके हैं। अब काम टाइलों और फिनिशिंग नल पानी टंकी का बाकी है। इधर सरपंच रोड़ीलाल खटीक ने बताया कि उक्त कार्य शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा।

Don`t copy text!