वीरधरा न्यूज़।डूंगला@ श्री राजेंद्र मोगरा।
डूंगला। मंगलवाड़ स्थित यू. एस. ओस्तवाल पीजी महाविद्यालय में शुक्रवार को भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवासन रामानुजन के जन्मदिवस के उपलक्ष पर राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. खुश्बू सिंघल ने रामानुजन के द्वारा गणित के क्षेत्र में योगदान को याद करते हुए रोचक तरीके से गणित के शब्दों और चिह्नों को माध्यम से जीवन में कैसे सीख सकते हैं यह उदाहरण देकर बताया तथा इस कार्यक्रम के निमित्त महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें गणित प्रश्नोतरी में प्रथम स्थान बायनोमियल टीम ने द्वितीय स्थान अलजेब्रोज टीम ने और तृतीय स्थान पाइरेट्स ने हासिल किया। इस दौरान महाविद्यालय के विज्ञान विभागाध्यक्ष डाॅ.शाहरुख खान ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया और गणित के प्रवक्ता पन्ना लाल धाकड़ ने गणित के महत्व को बताया इस कार्यक्रम में विज्ञान महाविद्यालय के निम्न प्रवक्ता उपस्थित थे डॉ. प्रेम कुमार ,डॉ. अली असगर, निकिता सोलंकी, आशा शर्मा, मोतीलाल मेनारिया ,वर्षा खत्री एवं विज्ञान विषय के सभी विधार्थी उपस्थित थे l इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संस्थान के निदेशक विजय सिंह ओस्तवाल ने सभी भावी गणितज्ञों को शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की।