वीरधरा न्यूज़।चिकारडा@ श्री पवन अग्रवाल।
डूंगला उपखंड क्षेत्र के भाटोली बागरियान ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रोड पर बने गड्ढे , बन रहे परेशानी का सबब।
जानकारी में ग्रामीण उदयलाल गाडरी द्वारा बताया गया कि चिकारड़ा से डूंगला जाने वाले रास्ते पर भाटोली बागरियान ग्राम में तिराहे पर स्थित मोड़ पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए उसमें बरसाती पानी भर जाता है बरसाती पानी के भरने से राहगीरों को गहराई का अनुमान नहीं लग पाता और उसमें गिरकर चोटिल हो जाते हैं इसके अलावा भी गड्ढे गहरे होने से रात्रि में भी वाहन चालकों को परेशान करते हैं।
वार्ड पंच भेरूलाल जाट द्वारा बताया गया कि उक्त मार्ग पीडब्ल्यूडी द्वारा निर्माण करवाना था लेकिन चिकारड़ा से भाटोली बागरियान नंगाखेड़ा शनि महाराज तक रोड का निर्माण किया गया लेकिन उस समय उदय नाथ के मकान से लेकर स्कूल तक रोड बाकी छोड़ दिया गया जिसके नहीं बनने से ग्रामीण परेशान हो रहा है वाहनों के चलते आसपास के मकान दुकान राहगीर कीचड़ से छिटते रहते हैं इसको लेकर ग्रामीणों द्वारा कई बार पीडब्ल्यूडी के साथ राजनेताओं को अवगत करवाया गया लेकिन मुसीबत जस की तस बनी हुई है उक्त तिराहे पर बरसात के पानी के साथ नालियों का पानी भी निरंतर चलता रहता है पूर्व दिशा तथा दक्षिण दिशा की ओर से पानी बहता रहता है ग्रामीणों की माने तो उक्त स्थान पर नालियों के अभाव के चलते पानी रोड पर जमा होता रहता है पीडब्ल्यूडी रोड निर्माण के साथ ही नालियों का निर्माण कर ग्रामीणों को इस मुसीबत से बचाने का कार्य कर सकती है लेकिन अब तक उनके द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए ग्रामीणों ने मांग की शीघ्र ही इस दयनीय स्थिति से निपटने के लिए नाली निर्माण कर रोड बनाएं।
Invalid slider ID or alias.