वीरधरा न्यूज। करौली@ श्री अजीम खान चिनायटा।
करौली।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद करौली की जिला बैठक शहर के निजी गार्डन में आयोजित हुई। जिला संयोजक योगेंद्र डागुर शेरपुर ने जानकरी देते हुए बताया कि बैठक में जयपुर प्रांत के नव निर्वाचित प्रांत मंत्री अभिनव सिंह का प्रवास रहा। प्रांत बनने के बाद पहली बार आगमन पर माला साफा के साथ भव्य स्वागत किया। साथ ही भारत माता, विद्यार्थी परिषद जिंदाबाद के नारे गूंजे।
बैठक का शुभारंभ मा सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया। प्रांत मंत्री ने कार्यकर्ताओं को एबीवीपी के 75 वर्ष की अमृत महोत्सव की यात्रा के बारे में कार्यकर्ताओं को जानकरी दी साथ ही आगामी कार्यक्रमो की जानकरी दी। जिला प्रमुख सुरेंद्र शांडिल्य ने कार्यकर्ताओं को आगामी 12 जनवरी युवा दिवस को युवा पखवाडे को विभिन्न कार्यक्रम जैसे रन फाॅर यूथ,रक्तदान शिविर, संगोष्ठी, मेहंदी प्रतियोगिता आदि के बारे में बताया।
इस दौरान जिला प्रमुख सुरेंद्र शांडिल्य , जिला संयोजक योगेंद्र डागुर, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य लव सोलंकी, नगर मंत्री प्रियांशु सिंह, जिला समिति सदस्य नटवर सिंह, सह सचिव सुशांत, सनी प्रजापत, अजय, पुस्पेंद्र, बृजेश मीना, तिलक, पंकज, अभिषेक मीणा, रूप सिंह आदि शामिल रहे।