निम्बाहेड़ा-श्री गंगेश्वर मे भागवत व नानी बाई रो मायरो कथा 30 से 7 तक पहले दिन एक सौ एक प्रभात फेरिया निकलेगी।
वीरधरा न्यूज। टाँटरमाला@ श्री जनक दास वैष्णव।
निम्बाहेड़ा।श्री गंगेश्वर महादेव बंबोरी रघुनाथपुरा पर प्रतिवर्ष की भाती इस बार भी दिनांक 30 दिसंबर से 7 जनवरी तक नो दिवसीय संगीतमय कथा का आयोजन किया जाएगा।
कमेटी के बगदिराम जनवा ने बताया कि श्रीमद भागवत ज्ञान कथा व नानी बाई को मायरो एवं 101 गांव की प्रभात फेरीया निकाली जाएगी। दिनांक 30 दिसंबर को बंबोरी श्री गंगेश्वर महादेव मंदिर से पूजा अर्चना के पश्चात सभी गांव की प्रभात फेरिया का मंगल तिलक व पूजा अर्चना के पश्चात गाजे बाजे के साथ नगर भ्रमन करते हुए वापिस कथा स्थल श्री गंगेश्वर महादेव पहुंचेंगे। भागवत कथा का समय प्रात 11:30 बजे se 3:30 बजे तक रहेगा। सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा व दो दिवसीय नानी बाई का मायरा का वाचन कथा प्रवक्ता संत मानक चंद्र मेनारीया फतेह नगर द्वारा किया जाएगा।