वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@ डेस्क।
शंभूपुरा के स्थानीय राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में लम्बे समय बाद पढ़ाई शुरू हुई इस पर पूरी सुरक्षा के साथ बच्चो को विद्यालय में प्रवेश दिया गया।
संस्था प्रधान युगल किशोर शर्मा ने बताया कि विद्यालय में सुबह अलग अलग करके बच्चो को कक्षावार प्रवेश दिया गया जिसमें राज्य सरकार के निर्देशों व एसओपी की पालना की गई।
शारीरिक शिक्षक गुलाब सिंह राणावत ने बताया कि पहले दिन करीब 90 प्रतिशत बच्चे स्कूल आये सभी को सेनेटाइजर किया गया और बिना मास्क कोई कक्षा में नही बेठे सभी ने कोविड 19 गाइडलाइन की पालना की।
इस दौरान विद्यालय स्टाफ मोजुद रहा।