Invalid slider ID or alias.

नागौर-जोधपुर रेल मंडल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह एक विशेष ट्रेन से सोमवार देर शाम पहुंचे नागौर।

वीरधरा न्युज।नागौर@ श्रीप्रदीप कुमार डागा।


नागौर।जोधपुर रेल मंडल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह एक विशेष ट्रेन से सोमवार देर शाम नागौर पहुंचे। उन्होंने यहां रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया तथा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान पंकज कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि यहां 42 करोड से विकास कार्य शुरू किए गए हैं। जल्द ही यहां यात्री सुविधाओं का विस्तार होगा। नागौर रेलवे स्टेशन का प्रवेश द्वार बडा किया जाएगा और लिफ्ट सुविधा, स्वचालित सीढियों का निर्माण सहित विशालकाय पार्किंग व्यवस्था की जाएगी। डीआरएम पंकजकुमार सिंह ने बताया कि अमृत भारत योजना के तहत आगामी 20 साल की आबादी के मध्यनजर रखते हुए यहां निर्माण कार्य कराया जा रहा है। उन्होने बताया कि जोधपुर रेल मंडल के अधीन गोटन, मेडतारोड, मूंडवा और नागौर रेलवे स्टेशनों का स्वचालित यान से निरीक्षण किया गया है। कुछ स्टेशनों का विंडो इंस्फेकशन किया गया है। काम तेज गति से ल रहा है तथा आगामाी जून से पहले पहले स्वीकृत कार्य पूरा कर दिया जाएगा। इस दौरान नागौर रेलवे स्टेशन अधीक्षक रामसिंह बैरवा ने उन्हें यहां चल रहे निर्माण कार्यों का अवलोकन कराया तथा निर्माण से जुडी जानकारियां प्रदान की। डीआरएम ने पूरे रेलवे स्टेशन सहित यात्री सुविधाओं का भी निरीक्षण किया तथा जनहित में काम करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कुछ पूर्व रेलकर्मियों से भी मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। निरीक्षण के दौरान रेलवे अधिकारी मधुसूदन आसोपा सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे।

Don`t copy text!