वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला। राजस्थान पेंशनर समाज उप शाखा द्वारा “पेंशनर्स डे “का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पटोलिया में किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रधान हेमेंद्र सिंह राणावत थे। अध्यक्ष मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुरेश चंद्र योगी ने की।विशिष्ट अतिथि चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अंकित धाकड़ चिकित्सा अधिकारी, प्रधानाचार्य कन्हैयालाल मेनारिया, दिनेश चंद्र विजयवर्गीय, उपप्रधान प्रतिनिधि देशराज गुर्जर, सरपंच प्रतिनिधि माधव लाल जाट, हीरालाल विजयवर्गीय इपीएफ पेंशनर अध्यक्ष के कर कमलो द्वारा पटोलिया, पारी एवं निलोद विद्यालय के 100 विद्यार्थियों को ऊनी स्वेटर एवं जरूरतमंद महिलाओं व पुरुषों को 100 कंबल वितरण किए गए। आकोला , भुपालसागर में संचालित गौशाला में प्रत्येक को ₹15000 गौ सेवार्थ प्रदान किए गए। पेंशनर समाज अध्यक्ष मदन लाल विजयवर्गीय, मंत्री किशन लाल छीपा, कोषाध्यक्ष भगवती लाल सेन द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। पेंशन समाज के संरक्षक सोहनलाल पोखरना द्वारा पांच प्रतिभावान खिलाड़ियों को शॉल एवं मिमेंटो द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में योग के महत्व पर जिला अध्यक्ष शारीरिक शिक्षक संघ तिलकेश आचार्य ने प्रकाश डाला। प्रधान राणावत ने पेंशनर समाज के लिए शीघ्र ही भवन उपलब्ध कराने की घोषणा की।
कार्यक्रम में डॉक्टर ओम प्रकाश शर्मा, शांतिलाल जागेटिया, कालूराम मेनारिया, भेरूलाल खटोड़, रतनलाल जाट, घीसा लाल धाकड़, संपत दाधीच, उदयलाल सुथार, राम चंद्र शर्मा, नरपत सिंह राणावत सहित 50 पेंशनर उपस्थित रहे। संचालन अब्दुल हमीद द्वारा किया गया। भेरूलाल खटोड़ द्वारा स्नेह भोज का आयोजन किया गया।