Invalid slider ID or alias.

नागौर-पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसान 16 जनवरी तक करवाएं ई-केवाईसी।

 

 

वीरधरा न्युज।नागौर@  श्री प्रदीप कुमार डागा।

 

नागौर।प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत आगामी 16 वीं किश्त के भुगतान के सम्बन्ध में भारत सरकार के निर्देशानुसार कृषको को लाभान्वित करने हेतु ई-केवाईसी होना एवं बैंक खाते का आधार सिडिंग होना एवं  प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (Direct Benificiary Transfer (DBT) के लिए Enable करवाना अनिवार्य है।  इसके अभाव में कृषकों को आगामी लाभ से वंचित रहना पड़ सकता है।

योजना के जिला नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में नागौर जिले के कुल 3,70,868 किसानो मे से अभी तक 2,71,921 किसानों नें ही ई-केवाईसी करवाई गई है। शेष काश्तकारो द्वारा 16 जनवरी 2024 तक ई-केवाईसी नहीं करवानें की स्थिति में आगामी 16 वीं किश्त उनके खातो में नहीं आयेगी।

Don`t copy text!