Invalid slider ID or alias.

आकोला-विरागणा माँ पूरी बाई कीर के 312 वां जन्मोत्सव पर दिखा वाहन रैली में उत्साह व जोश का संगम

वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।

आकोला। क्षेत्र के किरकि चोकी चोराहा में किर समाज की वीरांगना मां पूरी बाई की जयंती सोमवार को धूमधाम के साथ मनाई गई। इस मौके पर पूरी मां विकास समिति की ओर से वाहन रैली निकाली गई। वाहन रैली में वीरों के वीर के नारों से किर कि चोकी गुंजायमान हो उठी। भगवा दुपट्टा धारण कर समिति के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में एकत्रित हुए। वाहन रैली सोमनाथ महादेव  से रवाना हुई, जो विभिन्न मार्गो से होती हुई  पूरी मां स्मारक पहुंची। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, सूरजकुंड धाम के संत अवधेश चैतन्य महाराज  थे। अध्यक्षता राजस्थान कीर समाज के अध्यक्ष किशनलाल  कीर चित्तौड़गढ़ ने कीर समाज की ओर से पुरी मां किर जयंती पर सोमवार को वाहन रैली निकाली गई व प्रतिभाओं का सम्मान किया। शाही पोशाकों में सजधज कर किर समाज के लोग वाहन रैली में भाग लिया। समारोह में उदयपुर में पुरि मां किर की प्रतिमा लगाने व किर छात्रावास के लिए भूमि उपलब्ध कराने की मांग की। विरागणा पूरी मां किर की वीरता के गाए गुणगान जयंत समारोह में आस-पास के गांवों से भी किर समाज के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संस्थापक सदस्य सहित अन्य अतिथियों ने विरागणा पूरी मां किर के शौर्य व बलिदान पर प्रकाश डाला, पूरी मां बाई अमर रहे के नारे लगाए। कीर की चौकी ग्राम मे बने मां पुरी बाई कीर स्मारक पर कीर समाज के प्रबुद्धजनों ने मां पूरी बाई कीर को माल्यार्पण कर उनको याद कर नमन किया। उसके बाद में कीर की चौकी ग्राम में रैली निकाली गई, फिर स्मारक स्थल पर सभा का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न वक्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। कीर  समाज के युवानेता धर्मवीर कीर ने समाज बालक बलिकाओ को शिक्षा के क्षेत्र में जोड़ने व समाज के युवाओ को राजनीति के संघटन से जोड़ने की बात कही। इस दौरान पूरी मां विकास समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण किर, सचिव ओमप्रकाश कीर, बाबूलाल, भीमराज, राजमल पाली जिला अध्यक्ष घेवरचंद सोलंकी, पिपली आचार्य सरपंच मनोहर लाल किर, संचालन चित्तौड़गढ़ कीर समाज के अध्यक्ष धर्मराज किर ने किया।

Don`t copy text!