Invalid slider ID or alias.

मोतीलाल ओसवाल ने किया मेवाड़ विश्वविद्यालय का दौरा।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। मोतीलाल ओसवाल  फाइनेंशियल सर्विस लिमिटेड” के संस्थापक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक मोतीलाल ओसवाल ने 11 दिसंबर 2023 सोमवार को मेवाड़ विश्वविद्यालय का दौरा किया।  इस अवसर पर मेवाड़ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. अशोक कुमार गदिया ने अतिथि मोतीलाल ओसवाल का परंपरागत ढंग से स्वागत किया और उन्होंने मेवाड़ विश्वविद्यालय की स्थापना से लेकर अब तक की प्रगति के बारे में जानकारी दी। विश्वविद्यालय भ्रमण के दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों, प्रयोगशालाओं, पुस्तकालय और विश्वविद्यालय में स्थित विभिन्न संग्रहालयों और फाइन आर्ट विभाग के विभिन्न विभागों का भी अवलोकन किया। प्राश जोशी स्मृति गांधी संग्रहालय, मेवाड़ संग्रहालयऔर स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय में उपलब्ध जानकारी को बारीकियों से देखा और  प्रसन्नता जाहिर की। फाइन आर्ट विभाग के संगीत विभाग में उन्होंने संगीत भी सुना और पेंटिंग विभाग व गैलरी को देख खुशी व्यक्त की। इस अवसर पर उन्होंने डॉ. गदिया के शिक्षा के क्षेत्र में किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनका शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के प्रति समर्पण काबिले तारिफ है। ओसवाल ने विद्यार्थियों से भी संवाद किया और उनके बारे में जानकारी ली।     

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति आनंदवर्धन शुक्ल, फाइन आर्ट कल्चर म्यूजियम की महानिदेशक डॉ. चित्रलेखा सिंह, डीन एकेडमिक  डी.के. शर्मा सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व फैकल्टी उपस्थिति रही।

उल्लेखनीय है कि मोतीलाल ओसवाल ने सन 1987 में मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विस लिमिटेड की शुरुआत की थी। यह एक भारत की सबसे पुरानी स्टॉक ब्रोकिंग फर्म है।

Don`t copy text!