Invalid slider ID or alias.

650 ग्राम अवैध अफीम के साथ एक गिरफ्तार। डीएसटी की अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्यवाही।

 

वीरधरा न्यूज़।गंगरार@ कमलेश सालवी।

चित्तौड़गढ़। डीएसटी व गंगरार थाना पुलिस ने गंगरार थानांतर्गत शनिवार रात अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 650 ग्राम अवैध अफीम जब्त कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस कार्यवाही से बचने के लिए अफीम को जांघ पर बांध कर ले जा रहा था।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि जिले के समस्त थानाधिकारी व जिला विशेष टीम को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हेतु विशेष निर्देश दिये गये है।इसी क्रम में डीएसटी को सूचना मिली कि गंगरार थानांतर्गत नेशनल हाईवे पर स्थित सिल्वर होटल के आगे एक व्यक्ति खड़ा से जिसके पास अफीम है, जो किसी बस का इन्तजार कर वहाँ से निकलने की फ़िराक़ में है, जिला विशेष टीम ने उक्त सूचना से थाना गंगरार को तत्काल अवगत करवाया। गंगरार थाने से श्याम लाल उपनिरीक्षक जाप्ते सहित सिल्वर होटल के आगे पहुंचे जहां पर सूचना के मुताबिक एक व्यक्ति मिला जो पुलिस को अपनी तरफ आते हुए देखकर भागने लगा जिसे पुलिस ने घेरा देकर बड़ी मुश्किल से पकड़ा। पुलिस पूछताछ में उक्त पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम बलविंदर सिंह पुत्र बग्गू सिंह उम्र 33 साल जाति रायसिक्ख निवासी महमरा जिला फतेहाबाद हरियाणा होना बताया।
पुलिस ने नियमानुसार बलविंदर सिंह की तलाशी ली तो दाहिने पैर की जांघ पर सेलो टेप से बंधी हुई एक प्लास्टिक की थैली में 650 ग्राम अफीम मिली। पुलिस ने उक्त 650 ग्राम अवैध अफीम को जब्त कर आरोपी बलविंदर को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस थाना गंगरार पर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर उक्त अफ़ीम किससे व कहाँ और किसको ले जाने लिये जा रहा था, इस संबंध मे अग्रिम अनुसंधान जारी है।

Don`t copy text!