वीरधरा न्यूज़।सावा@ श्री नितेश कुमावत।
सावा। कस्बे में आज बाजार बंद रहे, सर्व समाज के आव्हान पर पर सुबह से ही नहीं खुली दुकाने, सर्व समाज के कार्यकर्ताओं ने मिलकर तीन बत्ती चौराहा हनुमान चौक पर जमकर नारेबाजी की प्रशासन के खिलाफ सरकार के खिलाफ सरकार के द्वारा सुखदेव सिंह गोगामेडी के हत्याकांड में उचित कदम उठाने की मांग की।
युवाओं ने तीन बत्ती चौराहा पर टायर जलाकर विरोध किया एवं अपना धरना प्रदर्शन किया फिर वहां से युवा एक रैली के रूप में शांतिपूर्ण तरीके से शव पुलिस चौकी पहुंचे जहां भदेसर बात अधिकारी राजेश टेलर ने ज्ञापन सोपा जापान में बताया कि जल्द से जल्द कठोर कार्रवाई की जाए और अपराधों को उचित सजा सुनाई जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं ना हो इस दौरान सर समाज के सभी कार्यकर्ता विभिन्न समाज धार्मिक संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित थे पुलिस प्रशासन ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।