Invalid slider ID or alias.

निम्बाहेड़ा-फायरिंग कर जानलेवा हमला करने के तीन आरोपी गिरफ्तार। वारदात में प्रयुक्त एक पिस्टल व दो जिंदा कारतूस जब्त।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। कस्बा निम्बाहेड़ा में नूरमहल रोड़ स्थित खिलौनों की दुकान पर बैठे पिता-पुत्र पर पिस्टल से फायर कर जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपियों को कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त एक पिस्टल व दो जिंदा कारतूस को जब्त किये है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि 16 नवम्बर को निवेदिता कोलोनी निम्बाहेडा निवासी प्रजेश पोरवाल अपने पिता शेलैन्द्र पोरवाल जैन व दो सेल्स मैन के साथ नूरमहल रोड़ स्थित अपनी खिलौनों की दुकान पर बैठे थे कि एक प्लसर मोटर साईकिल पर तीन व्यक्ति बैठै हुए विवेकान्द चौराहे कि तरफ से आए जिन्होंने जान से मारने की नियत से पिस्टल से फायर किया। जिससे दुकान मे लगे शिशे की वजह से जनहानि होने से बच गई। घटना के संबंध में कोतवाली निम्बाहेड़ा पर हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर जांच सहायक उप निरीक्षक सूरज कुमार के जिम्मे की गई।
घटना का शीघ्र खुलासा करते हुए एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी निम्बाहेड़ा बेनी प्रसाद के निर्देशन व थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा राम सुमेर मीणा पु.नि. के नेतृत्व में जांच अधिकारी एएसआई सूरज कुमार मय जाप्ता हैड कानि. हरविन्द्र सिंह, कानि. रतनसिंह, रामकेश, राकेश, विजयसिंह, ज्ञानप्रकाश व रणजीत द्वारा उक्त घटना मे शामिल तीन संदिग्ध व्यक्तियो कासोद दरवाजा निम्बाहेड़ा निवासी 23 वर्षीय चन्द्र प्रकाश उर्फ गोलू पुत्र भरत प्रजापत कुम्हार, 21 वर्षीय विशाल उर्फ विशु पुत्र मदनलाल माली व शिव कॉलोनी निम्बाहेडा निवासी 18 वर्षीय कन्हैयालाल उर्फ कान्हा शर्मा पुत्र सत्यनारायण शर्मा को डिटेन किया गया, जिनको पुछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया।
तीनो आरोपियों को न्यायालय मे पेश कर चार दिन का पुलिस अभिरक्षा रिमाण्ड प्राप्त किया गया । आरोपियों की सुचना पर वारदात मे प्रयुक्त अवैध पिस्टल व दो जिन्दा कारतुस जब्त किये गये। आरोपियों से मामले मे पुछताछ कर अवैध पिस्टल व जिन्दा कारतुस खरीद फरोख्त के बारे में पता लगाया जा रहा है।

Don`t copy text!