Invalid slider ID or alias.

नागौर-जिला कलेक्टर ने निर्माणाधीन ओवरब्रिज का किया निरीक्षण, संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश।

 

विरधरा न्युज।नागौर@ श्री प्रदीप कुमार डागा।

नागौर।जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव ने शनिवार को शहर के सुगनसिंह सर्किल के पास बन रहे रेलवे ओवरब्रिज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आरओबी निर्माण कार्य की समय सीमा, निर्माण सामग्री की गुणवत्ता के बारे में जानकारी प्राप्त कर नेशनल हाईवे के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि ओवरब्रिज निर्माण कार्य में गति लाएं, ताकि वाहनों की आवाजाही सुगम हो सके। इसके बाद जिला कलेक्टर बीकानेर रोड पहुंचे जहां उन्होंने सड़क के निर्माण कार्यों का जायजा लिया तथा अधिकारियों को सड़क निर्माण कार्य में तत्परता बरतने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि सड़क के दोनों और सही तरीके से फुटपाथ व दुपहिया वाहन चालकों के लिए अलग से पथ व पैदल राहगीरों के लिए अलग से पगडंडी बनाएं, ताकि आए दिन होने वाली दुर्घटनाओ में कमी लाई जा सके। साथ ही नगरपरिषद आयुक्त को सड़क के दोनों ओर छायादार पौधे लगाकर दुपहिया पथ को आकर्षक बनवाने के निर्देश भी दिए। इस दौरान नगरपरिषद आयुक्त देवीलाल बोचल्या, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मथुरा लाल मीणा एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Don`t copy text!