Invalid slider ID or alias.

नागौर-स्कूलों में मनाया नो बैग डे के साथ नो टोबैको व अंगदान जागरूकता दिवस।

 

वीरधरा न्युज।नागौर @ श्री प्रदीप कुमार डागा।

नागौर।देश के भविष्य को तम्बाकू पदार्थों का सेवन नहीं करने के साथ-साथ अंगदान की महत्ता के बारे में बताने का पुनीत कार्य शनिवार को प्रदेश की सरकारी स्कूलों में किया गया। इसके लिए शिक्षा विभाग तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से संयुक्त प्रयास किए गए।अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शुभ्रासिंह तथा प्रमुख शासन सचिव स्कूल शिक्षा विभाग नवीन जैन के निर्देशानुसार नागौर जिले की सरकारी स्कूलों में नो बैग डे के साथ-साथ तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत नो टोबैको डे तथा अंगदान जागरूकता दिवस मनाया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेश वर्मा व मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामनिवास जांगिड़ के मार्गदर्शन में जिले भर की सरकारी स्कूलों में नो बैग डे के सा-साथ तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत नो टोबैको डे तथा अंगदान जागरूकता विषयक गतिविधियां आयोजित की गई। इन गतिविधियों के तहत विद्यार्थियों ने अध्यापकों के निर्देशन में जागरूकता रैली भी निकाली। प्रार्थना सभा में तम्बाकू पदार्थों का सेवन जीवन में कभी भी नहीं करने तथा अंगदान की शपथ ली गई। इसके अलावा कई स्कूलों में विद्यार्थियों ने इस विषय को लेकर नारा लेखन किया और पोस्टर भी बनाए। इसके साथ ही कई विद्यालयों में तम्बाकू से होने वाले नुकसान और अंगदान से जरूरतमंद को मिले जीवनदान को लेकर जागरूकता आधारित वीडियो भी बच्चों को टेलीविजन पर दिखाए गए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में इस अभियान की जिला स्तर से मॉनिटरिंग उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रतनाराम बिड़ियासर तथा एपीडेमोलॉजिस्ट साकिर खान ने की, वहीं ब्लॉक स्तर से समस्त खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों व ब्लॉक कार्यक्रम अधिकारी ने की।

Don`t copy text!