वीरधरा न्युज।नागौर@ श्रीप्रदीप कुमार डागा।
नागौर।जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अमित यादव ने मंगलवार को बीआर मिर्धा राजकीय महाविद्यालय तथा माडीबाई महिला महाविद्यालय पहुंचकर मतगणना स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्ट्रॉन्ग रूमों की सुरक्षा व्यवस्था और मतगणना कक्षों की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होने मतगणना स्थलों पर स्थापित सीसीटीवी मॉनिटरिंग कक्ष, आईटी टीम कक्ष, विधानसभावार स्ट्रॉन्ग रूम, विधानसभावार मतगणना कक्षों और सम्पूर्ण परिसर का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं को देखा तथा आवश्यक निर्देश संबंधित प्रभारी अधिकारियों को दिए।
इस दौरान उन्होने विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना व्यवस्थाओ को लेकर नियुक्त प्रभारी अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि सभी प्रभारी अधिकारी मतगणना प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि मतगणना के लिए सभी आवश्यक सामग्रियों एवं साधनों की उपलब्धता निर्धारित समय से पूर्व कर ली जाए। उन्होंने प्रभारी अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर मतगणना संबंधी सभी आवश्यक व्यवस्थाओ को पूर्ण करने के निर्देश दिए। डॉ. यादव ने मतगणना कक्षों में काउंटिंग टेबल व्यवस्था, काउंटिंग टीम व काउंटिंग एजेंट्स की एंट्री व्यवस्था, पोस्टल बैलेट की काउंटिंग व्यवस्था, परामर्श व सुविधा केन्द्र, लाईट, पेयजल, माईक, संचार, चिकित्सा, विधानसभावार कम्यूटराइजेशन के लिए कम्प्यूटर व्यवस्था तथा मीडिया कक्ष स्थापित करने संबंधी आवश्यक निर्देश संबंधित प्रभारी अधिकारियों को दिए।
निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेशकुमार गुप्ता, आदर्श आचार संहिता प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी एवं राजस्व अपील प्राधिकारी रिछपालसिंह बुरडक, डाक मतपत्र प्रभारी एवं अति. जिला कलक्टर कुचामन रविन्द्रकुमार, अति. पुलिस अधीक्षक सुमितकुमार, सामान्य व्यवस्था की प्रभारी अधिकारी अमीता मान सहित विभिन्न प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि विधानसभा आम चुनाव 2023 की मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद मतगणना आगामी 3 दिसम्बर को जिला मुख्यालय पर होगी। जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र नागौर, जायल, खींवसर, मेड़ता व डेगाना की मतगणना जिला मुख्यालय स्थित बीआर मिर्धा राजकीय महाविद्यालय में तथा शेष पांच विधानसभा क्षेत्र डीडवाना, नावां, परबतसर, मकराना तथा लाडनूं की मतगणना माडीबाई राजकीय महिला महाविद्यालय में 3 दिसम्बर को होगी।