Invalid slider ID or alias.

1499 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान, 50 प्रतिशत मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी मतदाता इपिक कार्ड के अलावा विभिन्न 12 अन्य पहचान पत्र दिखाकर भी मतदान कर सकेंगे।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिए जिले में कुल 1499 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। विधानसभा कपासन में 308, बेगू में 313, चित्तौड़गढ़ में 277, निंबाहेड़ा में 294 तथा विधानसभा बड़ी सादड़ी में 307 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिले के 50 प्रतिशत मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी की जाएगी। साथ ही उपरोक्त रिकॉर्डिंग की निर्वाचन अधिकारी स्तर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा वेबकास्टिंग के माध्यम से सतत निगरानी की जाएगी। किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर तत्काल कंट्रोल रूम के माध्यम से सुरक्षा दलों को मतदान केन्द्रों पर पहुंचने के लिए निर्देशित किया जाएगा।
विधानसभा आम चुनाव 2023 के दौरान 25 नवम्बर को मतदान दिवस के दिन मतदाता अपना निर्वाचक फोटो पहचान पत्र दिखाकर मतदान कर सकेंगे। निर्वाचक फोटो पहचान पत्र के अलावा आयोग द्वारा निर्धारित 12 अन्य पहचान पत्र दिखाकर भी मतदान किया जा सकता है।
मतदाता निर्वाचक फोटो पहचान पत्र के अलावा आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों/डाकघरों द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गज जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केन्द्र/राज्य/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गये फोटो युक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदों, विधायकों, विधानपरिषद सदस्यों को जारी किये गये सरकारी पहचान पत्र तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी यूनिक डिसएबिलिटी आईडी कार्ड दिखाकर मतदान किया जा सकता है। मतदान प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक होगा।

Don`t copy text!