Invalid slider ID or alias.

दौसा-बैंड की धुनों पर झूमते श्रमिकों ने कहा, हम करेंगे शत प्रतिशत मतदान।

 

वीरधरा न्यूज। लालसोट@ श्री महेश गुप्ता।

लालसोट।मंडावरी कृषि उपज मंडी में सतरंगी सप्ताह के दूसरे दिन अंगुली पर निशान राष्ट्र के नाम थीम पर नीले रिबन बांधे स्वीप टीम ने बैंड वादन कर मंडी में श्रमिक वर्ग को मतदान के लिए प्रेरित किया। पल्लेदारों ने लोकतंत्र के उत्सव में बैंड पर जमकर ठुमके लगाएं और खूब आनंद से नृत्य किया। स्वीप समन्यवक स्काउट सचिव श्रीकांत शर्मा ने बताया की रिटर्निंग अधिकारी नरेंद्र मीना एवम् रामगढ़ पचवारा एसडीएम वर्षा मीना के निर्देशानुसार 16 से 22 तक सतरंगी सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें दूसरे दिन मंडावरी कृषि मंडी में कार्यक्रम हुआ।
कार्यक्रम में कृषि उपज मंडी समिति सचिव ममता गुप्ता ने सभी पल्लेदारों से लोकतंत्र के उत्सव में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए आह्वान किया, इस दौरान सीबीईओ विनोद नौनिहाल ने सभी से शत प्रतिशत मतदान करने का लक्ष्य पूरा करने के लिए कहा, कार्यक्रम में रामखिलाडी मीना ने लोकगीत और बैंड का फ्यूजन प्रस्तुत किया,जिस पर पल्लेदार झूम उठे। शुरुआत में स्वीप टीम से महेंद्र साहू ने झिझक खोलने के लिए बैंड पर नृत्य किया और सभी को साथ लेकर अनेकता में एकता का परिचय दिया,साहू की पहल ने सभी को साथ जोड़ दिया और सभी ने बैंड की धुनों पर झूमते हुए शत प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया।

Don`t copy text!