Invalid slider ID or alias.

दौसा-के.टू.के यात्रा की लाल चौंक से हुई शुरुवात, नशा मुक्त भारत का होगा प्रचार।

 

 

वीरधरा न्यूज़। लालसोट@ श्री महेश गुप्ता।

 

लालसोट।आज नेशनल सोशल आर्गेनाईजेशन द्वारा कश्मीर से कन्याकुमारी “के.टू.के वॉक फॉर हेल्दी इंडिया” की शुरुआत श्रीनगर के लाल चौक से कर दी गई है, जो की स्वस्थ भारत को समर्पित है। इस यात्रा में संस्था द्वारा दो युवा साथी दीपक यादव व हीरालाल कश्मीर से कन्याकुमारी पैदल चलकर पाँच हज़ार किलोमीटर नब्बे दिन में तय करेंगे। इस यात्रा का मक़सद हमारे देश में युवाओं को नशे से बचाना के लिए प्रचार करना है व पेस्टीसाइड फ़्री भोजन का प्रयोग करना है। आज यात्रा की शुरुआत के कार्यक्रम में श्रीनगर के लाल चौक से समाजसेवी रिशिका कौल व उनकी टीम द्वारा हरी झंडी दिखाकर यात्रा की शुरुआत की गई, रिशिका कौल ने कहा कश्मीर से कन्याकुमारी यात्रा के दौरान जहाँ जहाँ से गुज़रेगी वहाँ के लोगों से अपील कि यात्रा को सहयोग करें। कार्यक्रम में मुख्य सहयोग इंफ्रा ख़ान का रहा जो की कश्मीरी लोक नृत्य ग्रुप की प्रधान है। इस मौक़े पर संस्था के सह-संस्थापक प्रदीप मैहला ने कहा कि आज कश्मीर का युवा जिस प्रकार स्वस्थ है, यही मैसेज लेकर हमारे दोनों युवा पूरे देश में जाएँगे यात्रा के दौरान जो भी लोग मिलेंगे उनको यात्रा के महत्व से अवगत कराया जाएगा। संस्था के संस्थापक जितेंद्र नरवाल ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य स्वस्थ भारत को समर्पित इसलिए किया गया है क्योंकि अगर देश का युवा स्वस्थ है तो देश स्वस्थ है, इसलिए यात्रा का टैग लाइन “स्वस्थ युवा – स्वस्थ भारत” रखी गयी है। यह पद यात्रा श्रीनगर, जम्मू, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलेंगाना, कर्नाटक, केरला होते हुए तमिल नाडु पहुँचेगी। इस मौके पर संस्था के मोहित पाल, सुरेंद्र मीणा भी यात्रा में दोनों युवाओं के साथ सहयोग के लिए जा रहे है वो भी मोजूद रहे।

Don`t copy text!