Invalid slider ID or alias.

नागौर-पर्यवेक्षक की उपस्थिति में राजनैतिक दलों की बैठक जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अमित यादव ने दिए दिशा निर्देश।

 

वीरधरा न्युज।नागौर@ श्री प्रदीप कुमार डागा।

नागौर।विधानसभा आम चुनाव के लिए चुनाव आयोग के महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों की जानकारी देने हेतु राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अमित यादव की अध्यक्षता में गुरूवार को सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के वीसी रूम में आयोजित की गई। बैठक में चुनाव आयोग के द्वारा नियुक्त नागौर व जायल की सामान्य पर्यवेक्षक सनरीता हजरा एवं सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन से सम्बन्धित की गई तैयारियों की जानकारी देते हुए कहा कि मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के उम्मीदवारों को भी मतदाता सूची की प्रति उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंने मॉकपोल एवं ईवीएम की तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि चुनाव आयोग की गाइड लाइन के अनुसार सभी कार्य पारदर्शिता से समय पर सम्पन्न कराये जायेंगे। उन्होंने बताया कि चुनाव सम्बन्धित अनुमति रिटर्निंग अधिकारी के स्तर पर अभ्यर्थियों द्वारा ही ली जायेेंगी। प्रचार-प्रसार के लिए होर्डिग्स साइट, सभा सम्मेलन के लिए स्थान, अन्य चुनाव संबन्धित अनुमति के लिए पारदर्शिता के साथ अनुमति प्रदान की जायेगी। उन्होंने मतदान केेन्द्रों की व्यवस्था एवं होम वोटिंग के लिए की गई व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान दलों की रवानगी, रिसिप्ट डिस्पैच सेंटर, चुनाव खर्च का लेखा-जोखा, संवेदनशील मतदान केंद्रो, आचार संहिता उल्लंघन, मतदान दिवस व मतगणना दिवस हेतु एजेंट की नियुक्ति के संबंध में दिशा निर्देशों के बारे में बताया, साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अमित यादव ने सभी रिटर्निंग अधिकारियों को मतदान केंद्रो पर रोशनी की व्यवस्था करने, स्वीप गतिविधियों को बढ़ाने तथा सभी प्रकार की अनुमतियां 24 घंटे में जारी करने के दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान होम वोटिंग प्रभारी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर कुचामन रविंद्र कुमार ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को होम वोटिंग एवं डाक मतपत्र व आवश्यक सेवाओं के कार्मिकों के मत डाले जाने की प्रक्रिया के बारे में बताया । आचार संहिता प्रकोष्ठ प्रभारी रिछपाल सिंह बुरडक ने आचार संहिता से संबंधित दिशा निर्देशों की जानकारी दी। बैठक में प्रशिक्षण प्रकोष्ठ सहप्रभारी मानाराम प्रचार ने प्रेजेंटेशन के जरिए निर्वाचन व्यय व विज्ञापन अधिप्रमाणन के संबंध में अवगत करवाया।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता, सूचना प्रौद्योगिकी के संयुक्त निदेशक कुंभाराम रेलावत, ईवीएम प्रकोष्ठ प्रभारी जयपाल गोदारा, नागौर उपखंड अधिकारी सुनील कुमार सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Don`t copy text!