स्थानीय विधायक ने पूर्व के चुनाव के में लोगों को गुमराह करते हुए जितने भी वायदे किए थे, वह सब झूठे साबित हुए हैं, इसीलिये पार्टी ने उनका टिकट काट दिया: जाड़ावत
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में विधानसभा क्षेत्र के 3 ग्रामीण मंडल की बैठक को सम्बोधित कर चुनावी कार्यालयो के उद्घाटन किए।
प्रवक्ता ने बताया की कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह जाडावत ने विधानसभा क्षेत्र के भदेसर मंडल की धनेश्वर महादेव सावा मंडल की शंभूपुरा, विजयपुर मंडल की घटियावली खेड़ा धाकड़ समाज के नोहरे में बैठक को संबोधित कर चुनावी कार्यालय का फीता काट कर उद्घाटन किया।
सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने कहा कि यह बैठक विधानसभा चुनाव को लेकर किस तरीके की रणनीतियां रहेंगी, उसको लेकर मंथन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि स्थानीय विधायक ने आप लोगों को गुमराह कर वोट के गए लेकिन चुनाव जीतने के बाद चितौड़गढ़ के विकास में कोई योगदान नही दिया। उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक ने पूर्व के चुनाव के दौरान लोगों को गुमराह करते हुए जितने भी वायदे किए थे, वह सब झूठे साबित हुए हैं जिसकी सजा के तौर पर उनकी पार्टी ने ही उनका टिकट काट दिया है अब निर्दलीय खड़े होकर भाजपा प्रत्याशी के साथ आपस में लड़ रहे है मेरा मुकाबला राष्ट्रीय पार्टी के प्रत्याशी से है यह मेरे जीवन का अंतिम चुनाव है चुनाव जीतते ही यूवाओ को रोजगार औद्योगिक इकाइयों में दिलवाना मेरी मुख्य गारंटी रहेगी। पर्यटन की दृष्टि से पर्यटको का ठहराव हो उसके लिए धार्मिक स्थानों के साथ साथ अन्य पर्यटन स्थल को विकसित किया जाएगा।
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम जाट, जिला संगठन महामंत्री महेंद्र शर्मा, मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह भाटी, मंडल अध्यक्ष अर्जुन रायका, मंडल अध्यक्ष महावीर सिंह डेलवास, सरपंच संघ अध्यक्ष रविराज सिंह जाड़ावत, सरपंचगण अन्य जनप्रतिनिधिगण पदाधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण मौजुद रहे।