वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। मेवाड़ यूनिवर्सिटी में बुधवार को पैरामेडिकल साइंसेज संकाय की ओर से अंतर्राष्ट्रीय रेडियोलॉजी दिवस मनाया गया। जिसकी थीम रोगी की सुरक्षा पर आधारित थी।
इस मौके पर विद्यार्थियों ने थीम से संबंधित गीत, भाषण, नाटक, नृत्य प्रस्तुतीकरण आदि विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों को जागरूक किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रजिस्ट्रार और डीन रिसर्च एंड डिवेलपमेंट डॉ. मायाधर बारिक और पैरामेडिकल साइंसेज संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ. फाइक अहमद उपस्थित थे। इस मौके पर रजिस्ट्रार डॉ. मायाधर बारिक ने वैज्ञानिक विल्हेम कॉनराइड रोएंटजेन को याद करते हुए कहा कि इनकी एक्सरे की खोज ने चिकित्सा के क्षेत्र में अभूतपूर्व क्रांति लाई है। एक्सरे के माध्यम से डॉक्टर गंभीर से गंभीर बीमारियों कैंसर, हार्ट और एक्सीडेंटल केसों आदि में बारीकी से इलाज कर पाने में सक्षम हो सके है। कार्यक्रम का समन्वयन विभाग से आलिया अब्दुल्ला ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संकाय सदस्यों में आयुष कुमार, रितु हासानी, फुकरान, खुर्शीद, जुनैद मीर, शादाब खान चौहान, रूकमणी यादव, रामप्रसाद सैनी का सहयोग रहा। इस मौके पर नर्सिंग व फार्मेसी संकाय के सदस्य भी उपस्थित रहे।