स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत साइकिल रैली से किया जाएगा मतदाताओं को जागरूक कलेक्ट्रेट चौराहे से होगी प्रारम्भ।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव अग्रवाल के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव, 2023 के दौरान मतदान करने, जिले में मतदाताओं को जागरूक करने एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु मेगा साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा।
स्वीप प्रभारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी धायगुड़े स्नेहल नाना ने बताया कि जिले में मतदाताओं को जागरूक करने एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु व्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) अंतर्गत अधिकारियों- कर्मचारियों, स्थानीय महाविद्यालय, विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के साथ गुरुवार को मेगा साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा। रैली प्रातः 7 बजे कलेक्ट्रेट चौराहे से नई पुलिया होते हुए गोल प्याऊ चौराहा तक जाएगी। उन्होंने अधीनस्थ सभी कार्मिकों को सफेद टी-शर्ट व साइकिल सहित रैली में भाग लेने हेतु निर्देशित किया है।