वीरधरा न्यूज़। अजमेर@ श्रीमती रेखा कुमावत।
अजमेर।स्मार्ट सिटी अजमेर के लोहागल क्षेत्र मे कचरा पात्र नहीं रखे होने से कचरा आमरास्तो के साथ साथगली मोहल्लो मे भी पसरता जा रहा है। समय पर आवश्यकता अनुसार कचरा निस्तारण नहीं होने से रास्तो मे इस प्रकार फेल जाता है कि रास्तो मे से निकलना दुश्वर हो जाता है। कचरे और गंदगी से आवारा पशुओं कि भरमार भी लगी रहती है। इस वजह से आवारा पशुओं से नुकशान कि आशंका भी बनी रहती है। साथ ही कचरे कि गंदगी से उठने वाली बदबू से मौसमी बीमारियों के फैलने का डर भी बना रहता है। लोहागल कि जनता नें प्रशासन सहित सरकार से अनुरोध किया है कि हमारे स्वास्थ्य कि चिंता करते हुए इस समस्या से निजात दिलाने हेतु अतिशीघ्र लोहागल क्षेत्र मे जगह जगह आवश्यकता अनुसार कचरा पात्र रखवाया जाए। परेशान महिलाओ का कहना है कि समय रहते कचरा पात्र नहीं रखे गए तो आगामी चुनाव मे वोट का बहिष्कार किया जायेगा।