Invalid slider ID or alias.

नागौर-सामान्य व पुलिस पर्यवेक्षक ने किया मतगणना स्थल व स्ट्रांग रूम का निरीक्षण।

 

वीरधरा न्युज।नागौर@ श्री प्रदीप कुमार डागा।

नागौर।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नागौर जिले की नागौर व जायल विधानसभा के लिये लगाये गये सामान्य पर्यवेक्षक सनरीता हजरा (आईएएस) व पुलिस पर्यवेक्षक एस. लक्ष्मी (आईपीएस) ने सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अमित यादव एवं जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस के साथ माडी बाई राजकीय कन्या महाविद्यालय व बी आर मिर्धा राजकीय महाविद्यालय में बनाये जाने वाले मतगणना केंद्र तथा स्ट्रांग रूम की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान सामान्य व पुलिस पर्यवेक्षक ने मतगणना एवं स्ट्रांग रूम की स्थिति, आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अमित यादव एवं पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने पर्यवेक्षकों को दोनों महाविद्यालय में बनाए गए मतगणना केंद्र व स्ट्रांग रूम की सामान्य एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं से अवगत करवाया तथा इस संबंध में की गई सभी तैयारियों की जानकारी दी।
इस दौरान पर्यवेक्षक प्रकोष्ठ प्रभारी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर कुचामन रविंद्र कुमार, ईवीएम प्रकोष्ठ प्रभारी जयपाल गोदारा, सहप्रभारी दिनेश कुमार, मतगणना स्थल प्रभारी तुलसाराम सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Don`t copy text!