Invalid slider ID or alias.

निम्बाहेड़ा-पक्षी घर बनाने पर वंडर सीमेंट का ग्रामीणों ने जताया आभार।

 

वीरधरा न्यूज़।टाँटरमाला @ श्री जनक दास वैष्णव।

निम्बाहेडा़। उपखंड के लसड़ावन कस्बे में वंडर सीमेंट द्वारा पक्षियों के लिए बनाए गए स्थायी पक्षी घर के लिए रातड़िया ट्रेडर्स डीलर वंडर सीमेंट एवं ग्रामवासियों द्वारा वंडर सीमेंट के कार्य की सराहना करते हुए आभार जताया।

लसड़ावन के राजेश जैन ने बताया कि वंडर सीमेंट हमेशा सामाजिक एवं धार्मिक कार्यो में अग्रणी रहती है,इकाई द्वारा आस पास के गांवों में चिकित्सा शिविर अनवरत संचालित किए जा रहे हैं साथ ही सिलाई प्रशिक्षण केंद्र भी चलाया जा रहा हैं।मनीष जैन ने बताया कि इन्ही धार्मिक, सामाजिक गतिविधियों के क्रम में वंडर सीमेंट द्वारा बिन बोले पक्षियों के लिए भदेसर रोड़ पर जोईड़ा बावजी के मंदिर पर जो पक्षी घर बनाया जा रहा है वो उन पक्षियों के लिए एक वरदान साबित होगा। जिस तरह से हर इंसान का अपना घर होने का सपना होता हैं उसी तरह पक्षियों का भी घर होने का ये सपना पुरा हुआ है।

इस अवसर पर पूर्व सरपंच कमलेश चावत,भेरू लाल धाकड़,उदय लाल माली,हीरा लाल माली,राहुल चावत,महावीर दास,युवा मोर्चा मण्डल उपाध्यक्ष हिमांशु चावत,एस.सी.मोर्चा मण्डल महामंत्री जगदीश सालवी,राहुल टांक, माधु लाल रेगर,दसरथ मेघवाल, राजु रेगर,नारायण माली,मदन माली, मनीष रेगर,राजु सेन,तिलक जैन, मिठू गायरी,पिंटु गायरी सहित समस्त ग्रामवासियों द्वारा वंडर सीमेंट के इस कार्य की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए प्रबन्धन का धन्यवाद जताते हुए आभार व्यक्त किया।

Don`t copy text!