Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-शिव और सर्वार्थ सिद्धि योग में रहेगा करवा चौथ का व्रत।

 

 

वीरधरा न्यूज़।बौंली/बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

बौंली। हिंदू धर्म में करवा चौथ व्रत का विशेष महत्व हैं। यह व्रत कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता हैं | इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं। इस दिन महिलाएं दिन भर निर्जला उपवास रखती हैं और शाम को चंद्रमा को अर्घ्य देकर उपवास खोलती हैं। आचार्य गौरी शंकर शर्मा बोरखेड़ा ने बताया कि महाभारत काल में भी करवा चौथ का व्रत किया जाता था। इस बार चतुर्थी तिथि 1 नवंबर की रात 09 बजकर 20 मिनट तक रहेगी। उदयात के अनुसार आज करवा चौथ का व्रत रखा जाएगा। करवा चौथ पूजा मुहूर्त सायं 04 बजकर 20 मिनट से 05 बजकर 42 मिनट तक रहेगा और इसके बाद 07 बजकर 20 मिनट से 09 बजकर 20 मिनट तक रहेगा।करवा चौथ के दिन चंद्रोदय रात्रि 8:30 बजे होगा। इस दिन बुधादित्य योग, शिवयोग और सर्वार्थ योग भी रहेगा। करवा चौथ के दिन चौथ माता और भगवान गणेश की पूजा करने से मनोकामना पूरी होती हैं।

Don`t copy text!