मेवाड़ यूनिवर्सिटी गंगरार में मनाया गया फ्रेशर्स डे सेलिब्रेशन ‘आगाज’ मिस फ्रेशर आरोही और और मिस्टर फ्रेशर का खिताब एन. दिनेश ने जीता।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। गंगरार स्थित मेवाड़ यूनिवर्सिटी का कैंपस सोमवार को देर रात तक स्टूडेंट्स की मौज-मस्ती से गुलजार रहा। मौका था कैंपस में फ्रेशर्स-डे सेलिब्रेशन ‘आगाज-2023’ का। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के साथ हुई। इसके बाद स्टेज पर विधार्थियों ने एक से बढ़कर रंगारंग कार्यक्रम पेश कर समां को रंगीन बना दिया। देशी, बॉलीवुड और हॉलीवुड सभी स्टाइल में विधार्थी जमकर थिरके। स्टेज पर कश्मीर की वादियों से लेकर गुजराती, हरियाणवी, कंटेम्परेरी, हिप हॉप, जैज सभी डांस की विधाएं देखने को मिली। सबसे मुख्य आर्कषण फेशन शो में विधार्थियों ने रैंप पर तीन राउंड में अपने जलवे बिखेरे और प्राइज जीते। इस दौरान मैनेजमेंट से मिस फ्रेशर आरोही और बीटेक (सीएसई) से मिस्टर फ्रेशर का खिताब एन. दिनेश ने जीता। वहीं उपविजेता अनामिका और सोंगविंग रहे। कार्यक्रम में बीपीए फर्स्ट ईयर के विधार्थी लिंगम ने विश्वविद्यालय के चेयरमेन डॉ़. अशोक कुमार गदिया का लाइव चि़त्र बनाकर सभी को हतप्रभ कर दिया और खूब तालियां बटोरी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड (सीपीपी ) हैड बीनू राफेल ने विधार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें प्रत्येक क्षेत्र में एक्सपर्ट होना चाहिए तभी वह जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते है। विधार्थियों को तकनीकी ज्ञान के साथ सामाजिक ज्ञान और अपने कर्त्तव्यों के बारे में जरूर ज्ञान होना चाहिए तभी वे जीवन के प्रत्येक क्षे़त्र में कामयाबी हासिल कर सकते है। विधार्थियों का हौंसला बढ़ाने पहुंचे यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. अशोक कुमार गदिया ने कहा कि मेवाड़ यूनिवर्सिटी में छोटा भारत बसता है। यहां विभिन्न प्रांतों की संस्कृति के लोग आपस में मिलजुल कर रहते हैं। एक-दूसरे के प्रति आदर का भाव रखते हैं। यही हमारी संस्कृति है और ताकत भी। यहां विधार्थियों को शिक्षा और प्रशिक्षण दोनों मुहैया कराया जाता है, वे यहां अच्छे शिक्षकों के अधीन रहकर अपना सर्वांगीण विकास करें और नवपप्रवेशित विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं। वाइस चांसलर डॉ. आलोक मिश्रा ने विश्वविद्यालय की स्थापना से लेकर अब तक की उपलब्धियां गिनाई। प्रो़. वाइस चांसलर आनंदवर्धन शुक्ला ने मोटिवेशनल स्पीच से विधार्थियों में नई ऊर्जा भर दी। आगाज में सोलो और ग्रुप डांस के अलावा पारंपरिक बांसुरी वादन, राजस्थानी डांस, दक्षिण भारतीय शैली के डांस, ड्रामा, स्किट, गरबा, मराठी व हरियाणवी डांस ने वहां मौजूद लोगों का दिल जीत लिया। दिनभर चले विभिन्न इवेंट के बाद शाम को डीजे नाइट हुई, जिसमें डेजर्ट रॉक बैंड के कलाकारों ने देर रात तक अपने गानों पर न केवल स्टूडेंट्स बल्कि शिक्षकों को भी झूमने पर मजबूर कर दिया। बैंड के अभिषेक पिपारा, हर्षिता चौहान, आदित्य पिपरा, आदेश सुराना और जतिन कौशल ने संगीत की धुन पर एक से बढ़कर एक गीत सुनाएं और स्टूडेंट्स झूमते रहे। इस मौके पर मेवाड एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष गोविंद लाल गदिया, बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के सदस्य आऱ. के गदिया, अर्पित माहेश्वरी, डॉ. चित्रलेखा सिंह, ओएसडी ए़च.विधानी और प्लेसमेंट सेल के निदेशक हरीश गुरनानी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक डॉ. सोनिया सिंगला, सह़संयोजक डॉ़ गुलजार अहमद, निरमा शर्मा और राज सिंह का सहयोग रहा।