Invalid slider ID or alias.

मुरला में हुआ स्वीप कार्यक्रम का आयोजन, रैली भी निकाली।

 

वीरधरा न्यूज़।जाशमा @ श्री अशोक शर्मा।

जाशमा।विधानसभा चुनाव 2023 के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मुरला में स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत पंचायत स्तरीय प्रशासन, ग्राम पंचायत एवं मुरला शिक्षा परिवार द्वारा गांव में मतदाता जागरूकता नुक्कड़ कार्यक्रम व रैली का आयोजन किया गया। घर-घर जाकर पीले चावल देकर एवं 25 नवंबर को मतदान का आमंत्रण पत्र देकर लोगों को शत- प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया। विद्यार्थियों ने रंगोली प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता और मेहंदी प्रतियोगिता में भाग लेकर मतदान के महत्व व प्रक्रिया को बताया। स्वीप कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय पीईईओ अशोक कुमार रैगर द्वारा की गई एवं मुख्य अतिथि तहसीलदार भोपालसागर व स्वीप प्रभारी अंकित कुमार सामरिया थे।
इस अवसर पर विद्यार्थीयो द्वारा स्थापित आदर्श मतदान केंद्र में तहसीलदार द्वारा डमी मतदान कर लोगों को मतदान की प्रक्रिया से अवगत कराया। अतिथियों द्वारा रंगोली ,पोस्टर ,निबंध प्रतियोगिता का अवलोकन किया गया एवं श्रेष्ठ प्रतिभाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर नव मतदाताओं, दिव्यांग मतदाताओं और 80 + आयु पूर्ण करने वाले मतदाताओं को अतिथियों द्वारा माला पहनकर स्वागत किया। मुरला पीईईओ अशोक कुमार रेगर द्वारा स्वागत उद्बोधन तथा लोगों से शत- प्रतिशत मतदान करने के लिए लोक-भजन के माध्यम से अपील की। मुख्य अतिथि सामरिया द्वारा वोटर हेल्पलाइन ऐप और सी विजिल ऐप के बारे में लोगों को जानकारी दी और शत- प्रतिशत मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित किया। मतदाता सेल्फी प्वाइंट पर लोगो ने बढ़-चढ़कर अपनी सेल्फी ली। कवि भेरूलाल रैदास के द्वारा मतदाता जागरूकता का भजन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर स्थानीय मतदाताओं से अपील की इस लोकतंत्र के पर्व मे आप लोग बढ़चढ़ कर हिस्सा ले और शत प्रतिशत मतदान करे।
इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी देवीलाल जाट, सहायक विकास अधिकारी शारदा जाट,ग्राम पंचायत मुरला के आयोजक ग्राम विकास अधिकारी भंवर लाल वर्मा, कानाखेड़ा ग्राम विकास अधिकारी पारस विश्नोई, चोरवडी पीईईओ कन्हैयालाल मेनारिया आकोला पीईईओ अनिल कुमार शर्मा, ताना पीईईओ वासुदेव चारण, गणेश दास वैष्णव, शालिनी पंवार , रूप लाल मेघवाल, गोपाल कृष्ण मेनारिया, सूबे सिंह, स्थानीय ग्राम पंचायत स्तरीय समस्त अधिकारी कर्मचारी गण तथा स्थानीय मुरला शिक्षा परिवार के सभी सदस्य , ग्रामवासी उपस्थित थे। अतिथियों का आभार विद्यालय के उप- प्राचार्य कालूराम गाडरी द्वारा और मंच संचालन व्याख्याता कालूराम तेली द्वारा किया गया।

Don`t copy text!