Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़ में इस बार होगा राजनीतिक खेला, राजस्थान की राजनीति में चित्तौड़गढ़ बना आकर्षक का केंद्र सोमवार को राजवी टिकट मिलने के बाद पहली बार पहुंचेंगे चित्तौड़गढ़।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्री अनिल सुखवाल।

चित्तौड़गढ़। विधानसभा चुनाव 2023 के लिए चित्तौड़गढ़ विधानसभा से इस बार वर्तमान विधायक चंद्रभान सिंह आक्या का टिकट काटकर विद्याधर नगर से विधायक नरपत सिंह राजवी को भाजपा से प्रत्याशी बनाया है। हालांकि विधायक चंद्रभान सिंह के टिकट कटने के बाद से ही चंद्रभान सिंह टिकट में बदलाव के लिए बड़ी बड़ी सभाएं कर रहे हैं रविवार को भी चंद्रभान सिंह ने अपने समर्थन में महिला शक्ति की भारी भीड़ के साथ महाराणा प्रताप सेतु स्थित एक निजी वाटिका में सभा का आयोजन कर चुनाव लड़ने की घोषणा की है अब चंद्रभान सिंह का चुनावी सिम्बोल फूल होगा या नहीं यह तो समय ही बताएगा लेकिन अभी बात कर रहे हैं नरपत सिंह राजवी की जो कि सोमवार 30 अक्टूबर को अपने टिकट मिलने के बाद पहली बार चित्तौड़गढ़ विधानसभा की सीमा में गंगरार के रास्ते प्रवेश करेंगे जिनका दोपहर सगरा माता के पास मयंक होटल में स्वागत समारोह भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा रखा गया है इसके बाद अपने रुट पर सम्मान समारोह के बाद राजीव कालिका माता के दर्शन के लिए दुर्ग पहुंचेंगे।
बता दें कि इस बार चित्तौड़गढ़ में वाकई राजनीतिक खेला होने की सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता। अभी तक तो चंद्रभान सिंह मैदान में अकेले ही शक्ति प्रदर्शन कर रहे थे दूसरी तरफ कांग्रेस से चित्तौड़गढ़ में उम्मीदवार के नाम पर मोहर लगाना बाकी है तीसरा भाजपा प्रत्याशी नरपत सिंह राजवी पूर्व मुख्यमंत्री भैरूसिंह शेखावत के दामाद भी है और पहले भी राजवी चित्तौड़गढ़ से विधायक रहकर चित्तौड़गढ़ की नब्ज़ से भलीभांति परिचित हैं। इसके अलावा आरएलपी और आम आदमी पार्टी से भी अभी चित्तौड़गढ़ से अपने अपने प्रत्याशियों को उतारने की पूरी सम्भावना बनी हुई है साथ ही अब आरएलपी के साथ भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद रावण की पार्टी आजाद समाज पार्टी से भी तालमेल हो चुका है ऐसे में चित्तौड़गढ़ की राजनीति में खेला पूरे राजस्थान के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है जो राजस्थान की मुख्यमंत्री की कुर्सी को भी प्रभावित कर सकता है।

Don`t copy text!