वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। मेवाड़ विश्वविद्यालय में भारत की संस्कृति की झलक सोमवार को आगाज 2023 में देखने को मिलेगी। कार्यक्रम में सांस्कृतिक परिधानों में सजे-धजे विधार्थीगण प्रस्तुतियों के माध्यम से भारत की विभिन्न सभ्यताओं से रूबरू कराएंगे। यहां डेजर्ट रॉक बैड से आए कलाकार विद्यार्थियों का मनोरंजन करेंगे और सभी को संगीत की धुनों पर थिरकने को मजबूर कर देंगे। देर रात तक धूम, मस्ती और धमाल का फ्यूजन विधार्थियों के बीच देखने को मिलेगा।
मेवाड़ विश्वविद्यालय में सोमवार को फ्रेशर्स डे सेलिब्रेशन है। जिसमें सीनियर विद्यार्थी नवप्रवेशित विद्यार्थियों को विभिन्न प्रस्तुतियों और ड्रामा के माध्यम से केंपस लाइफ
से अवगत कराते है। इस कार्यक्रम का नाम आगाज- 2023 रखा गया है। कार्यक्रम की कोर्डिनेटर डॉ. सोनिया सिंगला ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम के को-कोर्डिनेटर डॉ. गुलजार अहमद ने बताया कि इस मौके पर रैम्प वॉक, फैशन शो, एकल गीत, समूह गीत आदि विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। मेवाड़ यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डॉ. अशोक कुमार गदिया ने बताया कि मेवाड़ यूनिवर्सिटी में मिनी भारत बसता है, यहां सभी धर्माें और संस्कृतियों के विधार्थी पढ़ाई करने आते है। ऐसे में इस प्रकार की सांस्कृतिक गतिविधियों से विद्यार्थियों को एक-दूसरे की संस्कृति को जानने का मौका मिलता है और विधार्थियों के मध्य आपसी सौहृार्द बढ़ता है। मेवाड़ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आलोक मिश्रा ने कहा कि विधार्थियों को ऐसी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए, इससे उनकी प्रतिभा निखरती है।