Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़ में एटीबीएफ द्वारा संचालित की जाने वाली नेकी की दीवार का जिला कलेक्टर व एसपी ने किया शुभारंभ।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।

आचार्य तुलसी बहुद्देश्यीय फाउंडेशन द्वारा शहर को नई सौगात देते हुए जिला कलक्ट्रेट के सामने नेकी की दीवार का शुभारंभ किया गया।

संस्थान के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष देव शर्मा ने बताया कि शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर केके शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव थे, अध्यक्षता संस्थापक सुनील ढ़ीलिवाल ने की, अति विशिष्ठ अतिथि सभापति संदीप शर्मा, आयुक्त रिंकल गुप्ता और इंटक महामंत्री घनश्याम सिंह राणावत रहे जिन्होंने मोलिबन्धन खोलकर शुभारंभ किया।

अतिथियो ने दीप प्रज्वलित कर नेकी की दीवार का अवलोकन किया।

एटीबीएफ जिलाध्यक्ष ओम जैन शंभूपुरा ने सभी अतिथियों का उपरना ओढ़कर स्वागत किया।

इस दौरान एटीबीएफ संरक्षक सीए अर्जुन मूंदड़ा, इंटक अध्यक्ष एसके मोड़, कोषाध्यक्ष जीएनएस चौहान, औद्योगिक समुह संस्थान आजोलिया का खेड़ा अध्यक्ष अरविंद ढ़ीलिवाल, महावीर जैन मंडल अध्यक्ष कमल जैन, राकेश पटवारी,अविनाश चतुर्वेदी, अनिल सुखवाल, शरद सोनी, पेंशनर समाज जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण दशोरा, कोषाध्यक्ष यशवंत दशोरा के साथ ही कई समाजसेवी संघठनो के पदाधिकारियों ने अवलोकन किया।

इस मौके पर जिला कलेक्टर शर्मा ने एटीबीएफ को शुभकामनाएं देते हुए इस नेक कार्य के लिए बधाई दी।

जिला पुलिस अधीक्षक भार्गव ने भी एटीबीएफ के इस कार्य की खुले मन से सराहना की।

इस दौरान राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष देव शर्मा, अर्पित बोहरा, अपुल चिपड, जिलाध्यक्ष ओम जैन शंभूपुरा, जिला महासचिव सुरेन्द्र जैन, महिला नगर अध्यक्ष पूर्णिमा मेहता, अनामिका चौहान, कोमल जोशी, पारुल वर्डीया, नीरजा गर्ग एव कॉर्डिनेटर संजय जैन, दिनेश वैष्णव, लक्ष्मण छिपा, मुकेश शर्मा, मदन गिरी, सुरेन्द्र टेलर, कैलाश सोनी, ज्ञानेश्वर पूरी गोस्वामी, किरण मेहरा, दुर्गेश लक्षकार, चंद्रप्रकाश भावसार, राज कुमार भावसार भिंडर सहित एटीबीएफ परिवार मोजुद रहा।

Don`t copy text!