वीरधरा न्यूज़। भदेसर@ श्री शैलेन्द्र जैन।
भदेसर। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ब्लॉक स्तरीय स्वीप गतिविधियों से संबंधित जागरूकता रैली का आयोजन अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चितौड़गढ़ राकेश कुमार पुरोहित एवं उपखंड अधिकारी मोनिका सामोर की उपस्थिति में आयोजित हुआ। ब्लॉक स्वीप रैली प्रभारी उप प्राचार्य प्रेम सिंह सिसोदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वीप रैली पंचायत समिति परिसर से प्रारंभ होकर पुलिस थाना बस स्टैंड, मुख्य बाजार, रावला चौक होती हुई भैरव मंदिर चौक में समापन की गई। रावला चौक में मतदाता जागरूकता सभा का आयोजन किया गया जिसे एसीओ पुरोहित एवं उपखंड अधिकारी सामोर ने संबोधित किया। रैली में डीपीएम महेंद्र सिंह मेहता, विकास अधिकारी चित्तौड़गढ़ अभिषेक शर्मा, विकास अधिकारी भदेसर सुनील कुमार जोशी, तहसीलदार गुणवंत लाल माली, सहायक विकास अधिकारी बालकृष्ण शर्मा ,महेश कुमार शर्मा, जलदाय विभाग अभियंता चंद्र प्रकाश सिसोदिया उपस्थित रहे। रैली में सबसे आगे मॉडल स्कूल भदेसर के विद्यार्थी बैंड वादन के साथ चल रहे थे जिनके पीछे सजी-धजी ऊंट गाड़ियों में सवार बीएलओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं गाइड की बालिकाएं हाथों में बैनर एवं तख्तियां लिए चल रहे थे। राष्ट्रीय समाज सेवा योजना के विद्यार्थी स्काउट एवं गाइड के विद्यार्थी आंगनबाड़ी एवं अन्य विभागों की महिला कार्मिक तथा अन्य विभागों के कार्मिक पीछे कतारबद्ध चल रहे थे। रैली में मुख्य आकर्षण मतदाता सेल्फी प्वाइंट स्वीप से संबंधित रंगोली एवं नुक्कड़ सभा का आयोजन प्रमुख रहे। रैली का पहला सिरा रावला चौक में एवं अंतिम छोर पुलिस थाना बस स्टैंड पर था। नारा लिखित तख्तियां एवं बैनर हाथों में लिए विद्यार्थी जागरूकता का संदेश दे रहे थे। इस अवसर पर पंचायत समिति एवं उपखंड कार्यालय, तहसील कार्यालय के स्टाफ सदस्य ब्लॉक की विभिन्न ग्राम पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, कृषि विभाग के कार्मिक, राजीविका मिशन की महिला कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी एवं आशा सहयोगिनी कार्यकर्ता, चिकित्सा विभाग की महिला कार्यकर्ता, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालक एवं बालिका की महिला कार्मिक एवं कक्षा 9 से 12वीं तक अध्यनरत सभी छात्राएं उपस्थिति रही। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस विभाग कार्मिक उपस्थित रहे।