Invalid slider ID or alias.

निम्बाहेड़ा-बांगेडाघाटा में मतदाता जागरुकता रैली, विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन व आम नागरिकों को मतदाता शपथ दिलाई।

 

वीरधरा न्यूज़। टाँटरमाला@ श्री जनक दास वैष्णव।

निम्बाहेडा़।उपखंड अधिकारी रमेश सीरवी पुनाड़िया एवं स्वीप नोडल विकास अधिकारी विशाल सीपा एवं सीबीईओ नीतु गुप्ता के निर्देशानुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बांगेडाघाटा में विद्यार्थियों, ईएलसी समिति सदस्यों एवं कार्मिकों को स्वीप गतिविधियों के तहत रैली, निबंध, रंगोली का आयोजन प्रधानाचार्य जगदीश चन्द्र बलाई के सान्निध्य में आयोजित हुएं।स्वीप प्रकोष्ठ के डॉक्टर हीरालाल लुहार, मनराज मीणा ने बताया कि रैली के द्वारा हम अपने घर, परिवार, समाज, गांव के मतदाताओं को जागरूक कर 25 नवम्बर को अपना मत जरुर डालने बुथ पर जाएं। गोपाल धाकड़,सतीश वैष्णव ने बताया कि 1अक्टूबर 2023 को जो भी व्यक्ति 18वर्ष का हो गया है वह 27अक्टूबर 2023 तक अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़ा सकता है,साथ ही इन्होंने सी- विजिल, वोटर हेल्प लाईन मोबाईल एप्प,सक्षम एप्प,सुविधा पोर्टल की जानकारी दी। स्वीप गतिविधि के तहत “युथ चले बुथ”थीम के तहत नवीन मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया बताई ।संस्था प्रधान जगदीश चंद्र बलाई ने प्रमुख चौराहे पर आम नागरिकों को मतदाता शपथ दिलाई। कार्यक्रम में बीएलओ सुपरवाइजर गोपाल धाकड़ सतवीर मीणा रामनिवास किशन लाल सुथार शांतिलाल नाथूलाल रमेशचंद्र हरिप्रसाद मोहनलाल धीरज कुमार विद्यालय सहायक बगदीराम नरेंद्रसिंह पंचायत शिक्षक मुकेश कुमार कमलेश कुमार सहित गांव के चौराहे पर आम नागरिक, कार्मिक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।

Don`t copy text!