वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिले की सदर निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार में अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा 43 किलो 700 ग्राम डोडाचूरा जब्त कर जोधपुर के एक आरोपी को किया गिरफ्तार।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त व परिवहन एवं भण्डारण करने वालों के खिलाफ कार्यवाही के तहत एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी निम्बाहेड़ा बेनीप्रसाद के मार्गदर्शन में थानाधिकारी विरेन्द्रसिंह के निर्देश पर गुरूवार सुबह भगवत सिंह उप निरीक्षक ईन्चार्ज थाना सदर निम्बाहेडा मय जाप्ता द्वारा चरलिया-मेवासा चौराया सरहद अरनोदा पर नाकाबन्दी की जा रही थी। नाकाबन्दी के दौरान चरलिया की तरफ से एक कार आई जिसको संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस जाप्ते द्वारा रूकवाना चाहा, तो उक्त कार का चालक कार की गति बढा कर नाकाबंदी पोईन्ट से भागने लगा। पुलिस जाप्ते द्वारा उक्त कार का पिछा करने पर कार के चालक द्वारा कार की गति और अधिक तेज कर दी, जिससे कार असंतुलित होकर रोड़ से नीचे उतर कर पत्थरो से टकरा कर रूक गयी। कार की खलासी साईड एवं कार के पीछे बैठे कुल तीन व्यक्ति कार से भागने में सफल रहे, मगर कार का चालक पुलिस जाप्ते द्वारा दिखाई गई तत्परता के कारण भागने में सफल नहीं रहा।
पुलिस द्वारा कार की तलाशी ली गई तो कार के पीछे डिक्की मे प्लास्टिक के काले कट्टों में कुछ भरा नजर आया। जिसको चैक किया तो 03 कट्टो में 43 किलो 700 ग्राम अवैध अफिम डोडा चुरा पाया गया। जिसे जप्त कर अवैध अफिम डोडाचुरा का परिवहन करने वाले वाहन चालक जोधपुर जिले के गंगाणी थाना करवड निवासी सदाम शाह पुत्र घीसु शाह को मौके से डोडा चुरा परिवहन करने के आरोप में गिरफतार किया गया। गिरफतारशुदा आरोपी से कार से भागने वालें अन्य आरोपियों व डोडा चूरा खरीद फरोख्त करने वालों के सम्बन्ध में अनुसंधान जारी है।