वीरधरा न्युज।नागौर@ श्री प्रदीप कुमार डागा।
नागौर।स्काउट बालक को सतत रूप से अपनी योग्यता अभिवृद्धि केते रहना चाहिए। योग्यता अभिवृद्धि से स्काउट बालक अपनी रुचि और कौशल में वृद्धि करता रहता है। यह बात राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय नागौर और डीडवाना कुचामन के तत्वाधान में आयोजित राज्य पुरस्कार अभिशंषा शिविर के शुभारंभ के अवसर पर सहायक लीडर ट्रेनर मुख्य परीक्षक हेमेंद्र सोनी ने कही। उन्होंने कहा कि भारत स्काउट गाइड के तत्वाधान में आयोजित राज्य पुरस्कार परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले स्काउट्स को राजस्थान के राज्यपाल द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाएगा। नागौर और डीडवाना कुचामन जिले के स्काउट सीओ मोहम्मद अशफाक पंवार ने कहा कि दिनांक 25 से 28 अक्तूबर तक आयोजित इस जिलास्तरीय राज्य पुरस्कार अभिशंषा शिविर में नागौर के 112 स्काउट्स एवम डीडवाना कुचामन के 88 स्काउट्स परीक्षा में सम्मिलित हो रहे है। शिविर में राज्य मुख्यालय द्वारा नियुक्त मुख्य परीक्षक हेमेंद्र सोनी द्वारा स्काउट पाठ्यक्रम से संबंधित विभिन्न विषयों की परीक्षा ली जायेगी। शिविर में दोनो जिलों के दक्ष प्रशिक्षक लीडर ट्रेनर राजेंद्र प्रसाद पारीक, भुगानाराम, सहायक लीडर ट्रेनर सुभाष पारीक, भंवरुद्दीन शेख, रामकुमार स्वामी, गजेंद्र गेपाला, दिनेश कुमार गौड़, राजेश देवड़ा, हरिराम, सत्यनारायण, छीगनलाल रोहलन, दामोदर प्रसाद, परमेश्वर राम सहित अन्य प्रशिक्षक सेवाए दे रहे है।