Invalid slider ID or alias.

एसीबी ने घूसखोर एसडीएम पुष्कर मित्तल और एसडीएम बांदीकुई पिंकी मीणा को 5-5 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार।

वीरधरा न्यूज़।जयपुर@ श्री राहुल भारद्वाज।

एसीबी ने घूसखोर एसडीएम पुष्कर मित्तल और एसडीएम बांदीकुई पिंकी मीणा को 5-5 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार।
दौसा  एसीबी राजस्थान ने डीजी बीएल सोनी और एडीजी बीएल सोनी के नेतृत्व में दौसा जिले में बडी कार्यवाही की है । एसीबी ने अपनी इस धमाकेदार कार्यवाही में घूसखोर दौसा एसडीएम पुष्कर मित्तल व बांदीकुई एसडीएम पिंकी मीणा को ट्रैप कर गिरफ्तार किया है । एसीबी की टीम ने उक्त दोनों आरएएस अधिकारियों को 5-5 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा है। यह कार्रवाई एसीबी के डीजी बीएल सोनी और एडीजी दिनेश एमएन के निर्देशन में हुई और इस कार्रवाई को एसीबी के दौसा एडिशनल एसपी नरोत्तम वर्मा और सीआई नीरज भारद्वाज ने अंजाम दिया गया ।
एसीबी की इस कार्यवाही से जिले के प्रशासनिक और पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है ।

दोनों  आरएएस अधिकारियों ने सड़क निर्माण का काम करने वाली एक कंपनी से मांगी थी घूस

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दौसा जिले के उक्त दोनों आरएएस अधिकारियों ने हाइवे निर्माण का काम करने वाली एक कंपनी से घूस मांगी थी । जानकारी मिली है कि कपंनी पदाधिकारियों द्वारा भी दोनों आरएएस अधिकारियों कई बार समझाया गया कि वे घूस देने की स्थिति में नहीं है पर इन दोनों अधिकारियों का कहना था कि ” खर्चा करोगे तो काम शुरू होने से पेमेंट बनने तक किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी. अगर ऐसा नहीं करोगे तो भारी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।”
इस पर कम्पनी के पीड़ित अधिकारी एसीबी राजस्थान के पास पहुंचे और उन्होंने एसीबी को सूचना दी तो एसीबी ने बड़े ही गोपनीय और धमाकेदार अंदाज में कार्यवाही करते हुए बुधवार सुबह दोनों अफसरों को रिश्वत लेते हुए ट्रैप कर लिया जो कि जिलेभर में चर्चा का विषय बन गया और लोग एसीबी की इस कार्यवाही को भ्रष्टाचार मिटाने की मुहिम में बडी ही उम्मीद भरी नजरों से देख रहे हैं। लोगों को उम्मीद है कि एसीबी आगे भी इसी तरह की कार्यवाही जारी रखेगी और भी कई खुलासे करेगी ।

एसीबी की जयपुर टीम ने किया दोनों अधिकारियों को ट्रेप

एसीबी डीजी बीएल सोनी ने जयपुर की टीम के साथ ट्रैप की योजना इसलिए बनाई कि क्योंकि दौसा टीम से अगर कहीं ट्रैप की जानकारी लीक हो जाती तो इसका मिस यूज हो सकता था । दोनों आरएएस अधिकारियों को एसडीएम पुष्कर मित्तल के सरकारी आवास पर लाया गया ।  शाम को एसीबी के एडीजी दिनेश एमएन भी दौसा पहुँच गए थे । समाचार लिखे जाने तक एडीजी दिनेश के नेतृत्व में एसीबी के अन्य अधिकारियों द्वारा दोनों आरएएस अधिकारियों से लगातार पूछताछ की जा रही है।

Don`t copy text!