वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़।वरिष्ठ नागरिक मंच मुख्यालय की मासिक सभा रविवार को सामुदायिक भवन शास्त्रीनगर में आयोजित हुई जो कि विविध विषयों व त्योहारी माहौल यथा नवरात्रि,दशहरा,दीपावली आदि को लेकर विभिन्न वक्ताओं के सुझाव,ध्यान रखने वाली बातों,सावधानी बरतने व उत्साह पूर्वक आयोजन व उसमें वरिष्ठो की भूमिका पर चर्चा-परिचर्चा के साथ सम्पन्न हुई ।
मुख्य अथिति के रूप में सभा को संबोधित करते हुवे भास्कर ब्यूरो चीफ राकेश पटवारी ने वरिष्ठो को समाज के लिए महत्वपूर्ण कड़ी बताते हुवे वरिष्ठजनों की सामाजिक सरोकारों में भूमिका को महत्वपूर्ण बताया तथा वरिष्ठो को शक्ति का केंद्र बताया । पटवारी ने वरिष्ठो से अपेक्षा की कि युवा पीढ़ी को अखबार पढ़ने व मार्गदर्शन देने हेतु कहा जिससे अखबारों में विषयगत विश्लेषण से उनकी जिज्ञासा में अभिवर्द्धन होता रहे ।
सभा का आरम्भ मंच की परम्परानुसार सर्वधर्म प्रार्थना से हुवा ।
वरिष्ठजनों की आज की सभा एच एस राठी की अध्यक्षता व मीरा स्वर्णकार व बी एल ओझा के विशिष्ठ आथित्य में आयोजित हुई व वक्ताओं में महेंद्र जैन,अंजना जैन ,कमलाशंकर मोड़,अमरकंठ उपाध्याय,मुकेश श्रीवास्तव,केसरीमल भडक्त्या,एल एन भारद्वाज,इंद्रकुमार गोयल,एस एन सिकलीगर,के एल नारानीवाल, डॉ रमेश मयंक,सुरेंद्र सिंह सोनी,नंद किशोर निर्झर,मनवीर सिंह आदि ने अपने अपने विचार रखे जिसमे जैन धर्म,नवरात्रि पर्व पर सावधानियां,वरिष्ठो को उत्साहपूर्वक आयोजन करने ,साम्प्रदायिक सद्भाव रखने जैसे विषयों पर चर्चा हुई ।
मंच महासचिव राधेश्याम आमेरिया ने अपने काव्य भाव मे नवरात्रि भजन प्रस्तुत कर
अतिथियों का स्वागत किया ।
सभा मे प्रहलादराय आमेरिया,हरनारायण अजमेरा,अमरसिंह मेहता,हीरालाल सोनी,श्याम वैष्णव,कैलाश काबरा, मदन लाल स्वरूपरिया,कैलाश शर्मा,शंकर पूरी,महेश बसेर,ओम प्रकाश ओझा,जगदीश चोखडा,रामप्रसाद मालू, उमाशंकर भगवती,भगवान दास झंवर,रामप्रसाद चौबे,सरपाल सिंह अरोड़ा ,बाबूलाल डाड़ सहित कई वरिष्ठजन उपस्थित थे जिन्होंने चर्चा में भाग लिया ।
सभा के अंत मे राष्ट्रगान किया गया, संचालन महासचिव राधेश्याम आमेरिया ने व आभार अंजना जैन ने दिया।