Invalid slider ID or alias.

सी-विजील मोबाइल एप पर आमजन करा सकेंगे आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत। सीएलजी, सुरक्षा सखी, पुलिस मित्र व ग्राम रक्षको की बैठक लेकर दी जानकारी।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान रिश्वतखोरी, मुफ्त उपहार, शराब वितरण, संदिग्ध नगदी, इत्यादि आचार संहिता उल्लंघन की रिपोर्ट देकर कार्रवाई कराने के संबंध में निर्वाचन आयोग द्वारा शुरू किए गए मोबाइल एप सी-विजील की जानकारी देने के लिए शनिवार को जिले के पुलिस थानाधिकारियों ने सीएलजी, सुरक्षा सखी, पुलिस मित्र व ग्राम रक्षक सदस्यों की मीटिंग ली।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि पिछले चुनाव में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतों पर अक्सर तुरंत कार्रवाई नहीं हो पाती थी, जिसके कारण उल्लंघन करने वाले करवाई दोस्तों के चंगुल से बच निकलते थे। साथ ही दस्तावेजी सबूत की कमी के कारण इन शिकायतो को सत्यापित करने में बाधा हो रही थी।
निर्वाचन आयोग ने राजस्थान में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए आदर्श आचार संहिता को सख्ती से लागू करने की आवश्यकता के मध्यनजर चुनाव के दौरान रिश्वतखोरी, मुक्त उपहार, शराब वितरण अनुमति से अधिक समय तक लाउडस्पीकर बजाने, संदिग्ध नगदी रखना जैसे आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की रिपोर्ट देने के अधिकार के लिए नागरिकों को सी-विजिल एप समर्पित किया है। इस मोबाइल ऐप का उपयोग करके आम नागरिक आचार संहिता उल्लंघन के लाइव फोटो व वीडियो को कैप्चर कर एप पर अपलोड करके शिकायत दर्ज करवा सकता है। आचार संहिता उल्लंघन का स्पष्ट प्रमाण मिलते ही चुनाव तंत्र तुरंत हरकत में आ जाता है, जिससे प्रत्येक सी-विजिल मामले पर कार्रवाई की जा सके और कार्रवाई का जवाब दिया जा सके।
सी-विजिल एप में किस प्रकार आम नागरिक अपने मोबाईल में डॉउनलोड, अपनी शिकायतों को अपलोड व उनकी अपडेट जानकारी देख सके इस संबंध में जिले के पुलिस थानाधिकारियों ने अपने-अपने थाना क्षेत्र के सीएलजी सदस्य, सुरक्षा सखी, पुलिस मित्र व ग्राम रक्षों के सदस्यों की शनिवार को मीटिंग ली। जिसमें सी विजुअल मोबाइल ऐप के संबंध में संपूर्ण जानकारी दी गई।

Don`t copy text!