डूंगला-डुंगला से बोहेडा जाने वाली मुख्य सड़क पर गहरे गड्डो से राहगीर परेशान, प्रशासन सोया कुंभ करणी नींद।
वीरधरा न्यूज़। डूंगला@ श्री मोहन दास।
डुंगला। उपखंड क्षेत्र के चित्तौड़गढ़ वाया डुंगला से बोहेड़ा जाने वाली मुख्य सड़क मार्ग काफी दयनीय स्थिति में है सड़क मार्ग पर करीब एक से दो फीट तक गहरे खड्डे हो गए हैं। जानकारी अनुसार पिछले कई समय से क्षेत्र के लोगो द्वारा बार बार सड़क को लेकर उच्चाधिकारियों को ज्ञापन और शिकायत दर्ज कराई परंतु विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से सड़क का पेचवर्क भी नही हो पाया, प्रशासन भी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है, छोटे छोटे हादसे तो रोज होते हैं परंतु विभागीय अधिकारी भी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं। सड़क के किनारे भी बबूल के पेड़ बड़े होने से सड़क पूरी तरह से सकड़ा गई है, लोगो द्वारा भी सड़क किनारे अतिक्रमण कर सड़क मार्ग को अवरूद्ध कर रहे हैं। स्थानीय लोगो में सड़क मार्ग को लेकर काफी आक्रोश व्याप्त हैं जबकि इस सड़क मार्ग पर राज्यसरकार द्वारा करसाना क्षेत्र में औद्योगिक क्षेत्र की भी घोषित किया हुआ है जो की वर्तमान में इसका कार्य भी प्रगति पर है साथ ही क्षेत्र में बिजली विभाग द्वारा भी चित्तौड़गढ़ जिले का सबसे बड़ा जीएसएस कार्य भी प्रगति पर है इस लिए यह सड़क मुख्य सड़क मार्ग है।