Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-देवी के नौ रूपों की होगी पूजा।

 

वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

बौंली। हिंदू धर्म में नवरात्रि को बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता हैं, आश्विन मास में शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो जाती हैं। इस बार मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आ रही हैं, इस बार नवरात्रि 15 अक्टूबर से शुरू होकर और 24 अक्टूबर दशहरा तक चलेंगे।
आचार्य गौरी शंकर शर्मा बोरखेड़ा ने बताया कि नवरात्रि के नौ दिनों में मां के विभिन्न रूपों शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी,चंद्रघंटा, कूष्मांडा,स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी एवं सिद्धिदात्री के रूप में आराधना की जाती हैं। नवरात्रि के नौ दिनों में मां के रूपों की पूजा अर्चना कर परिवार की सुख, समृद्धि, खुशहाली और आरोग्य के लिए प्रार्थना की जाती हैं। 15 अक्टूबर रविवार को घट स्थापना का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त लाभ,अमृत और अभिजीत में सुबह 09:20 से 12:10 तक इसके बाद 1:37 से 03:03 तक हैं। इस दिन चित्रा नक्षत्र और वैधृति योग के साथ बुधादित्य योग और भद्र राजयोग भी रहेगा। 22 अक्टूबर रविवार को दुर्गा अष्टमी, 23 अक्टूबर सोमवार को मां महागौरी और 24 अक्टूबर को मंगलवार को विजयादशमी दशहरा रहेगा। विजयादशमी के दिन नवरात्र समापन होंगे।अंतिम दिन को स्वयं सिद्ध अबूझ मुहूर्त माना जाता हैं।

Don`t copy text!