Invalid slider ID or alias.

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय का दो दिवसीय जिला सम्मेलन साँवरिया जी में सम्पन्न।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडग़ढ़।राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिला मंत्री प्रकाश चंद्र बक्शी ने बताया कि सत्र के प्रथम सत्र में अध्यक्षता नर्मदा शंकर पुष्करणा जिला कोषाध्यक्ष ,मुख्य अतिथि रमेश चंद्र पुष्करणा प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय रहे।स्वागत उद्बोधन शंकर लाल भांभी उपशाखा मंत्री द्वारा दिया गया। सत्र को संबोधित करते हुए पुष्करणा ने कहा कि आज हमारा लक्ष्य भारत माता को वैभवशाली बनाना है। इसके लिए हमे अपने जीवन में परिवार, विद्यालय, कुटुंब आवास सभी जगह शुचिता का पालन करना चाहिए। आज कुछ देश विरोधी ताकतें यहां के लोगों में फुट डालने प्रयत्न कर रही है।आज भारत में रहने वाले सभी वर्ग और जातियों के लोग यही के मूल निवासी है। अतः विदेशियों द्वारा फैलाए जा रहे दुष्प्रचार से सावधान रहे। हमारी सजगता से भारत को विभाजित करने का इनका सपना कभी पूरा नहीं होने वाला है।
संगठन की उपलब्धियां बताते हुए पुष्करणा ने कहा कि संगठन के प्रयासों से विद्यालय समय परिवर्तन,ऑनलाइन उपस्थिति ऐप का विरोध किया और आदेश वापस लेने पड़े।सरकार ने भी स्वीकार किया कि आज गैर शैक्षणिक कार्यों से शिक्षक परेशान है।संगठन ने संघर्ष से ओपीएस लागू करवाई। शिक्षा विभाग ने आनन फानन में टीएसपी से नॉन टीएसपी में समायोजन किया ,संगठन ने उक्त शिक्षकों को गृह क्षेत्र में भेजने की मांग रखी लेकिन सरकार ने ध्यान नहीं दिया।आज राज्य में शिक्षकों के हजारों पद खाली है।आज हमारा शिक्षक गैर शैक्षणिक कार्यों की भरमार एवं प्रशासनिक अधिकारियों की तानाशाही से त्रस्त है।
शिक्षक सामाजिक परिवर्तन करने वाला होता है।संगठन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के लिए नरेगा श्रमिक लगाने की मांग की है।
समापन सत्र की अध्यक्षता तेजपाल सिंह शक्तावत जिला अध्यक्ष , मुख्य अतिथि अरविंद व्यास प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ (भामस) रहे।व्यास ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी संस्कृति हमेशा पवित्र बनी रहे यह हमारी बड़ी चुनौती है।आज समाज और राष्ट्र को शिक्षक से बहुत ज्यादा अपेक्षा है।राष्ट्र निर्माण में पवित्र आहुति देने के लिए संगठन का निर्माण पूजनीय जय देव जी पाठक ने किया।राष्ट्र हित में शिक्षा,शिक्षक हित में संगठन और समाज हित में शिक्षक हमारा ध्येय है।आज संपूर्ण विश्व की नजर भारत पर है । कोषालय द्वारा बिना स्पष्ट आदेशों के शिक्षकों के वेतन और अन्य बिल रोकने पर आपत्ति जताई।सत्र की अध्यक्षता कर रहे तेजपाल सिंह शक्तावत ने सम्मेलन में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कराए जिनमें दीपावली एक सतत प्रक्रिया है,अतः इससे निर्वाचन आयोग से शीघ्र अनुमति प्राप्त कर बोनस भुगतान समय पर कर।आने वाली नई सरकार के लिए संगठन ने प्रस्ताव रखा कि संगठन को मान्यता मिले,शिक्षक कल्याण बोर्ड बने, एंड्रॉयड फोन और इंटरनेट सुविधा मिले, एमडीएम में पावडर दूध वितरण बंद किया जावे, नई सरकार बनते ही तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण करवाए।
वेतन विसंगति दूर करवाने सहित महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए।
जिला संगठन मंत्री रमेश चंद्र पुरोहित ने कहा कि भारत राष्ट्र परिवर्तन की राह देख रहा है,परिवर्तन का माध्यम शिक्षक बने ।हम बालकों में संस्कार निर्माण का कार्य स्वयं से शुरू करें।
जिला महिला संगठन मंत्री दीपिका झाला ने कहा कि
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय एकमात्र संगठन जो हमेशा शिक्षक हितों की बात करता है।संगठन की शक्ति बढ़ाने के लिए आने वाले समय महिलाओं का संगठन में महत्वपूर्ण योगदान रहने वाला है।सभाध्यक्ष सैयद मुकर्रम अली द्वारा आभार व्यक्त किया गया।मंच संचालन जिला मंत्री प्रकाश चंद्र बक्शी द्वारा किया गया।भदेसर उपशाखा अध्यक्ष सुनील भारद्वाज ने अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर मुकेश त्रिपाठी, भंवर सिंह और गोपाल धाकड़ बेगूं, शांतिलाल शर्मा कपासन, आयुष जैन बड़ी सादड़ी,सूबे सिंह और महेश शर्मा भोपालसागर, काशीराम शर्मा डूंगला, नानू राम भैंसरोड़गढ़, जोगिंदर सिंह चित्तौरगढ़, निर्भय राम धाकड़ निंबाहेड़ा सहित सैंकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।

Don`t copy text!