वीरधरा न्यूज। करौली@ श्री अजीम खान चिनायटा।
सूरौठ।तहसील क्षेत्र के गांव चिनायटा में 15 अक्टूबर को श्री राम कथा महायज्ञ कथा प्रारम्भ होने जा रही है जिसकों लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है,इसी क्रम में बुधवार को स्थानीय युवाओं ने श्रमदान किया। इस अवसर पर युवाओं ने कहा कि यह महायज्ञ हमारे क्षेत्र का सबसे बड़ा महायज्ञ है। महायज्ञ का शुभारंभ 15 अक्टूबर को विधिवत रूप से किया जायेगा जिसमें अनंत श्री विभूषित जगद्गुरु रामानंदाचार्य कामदगिरि पीठाधीश्वर स्वामी श्री रामस्वरुपाचार्य जी महाराज अपने से प्रवचनों से लोगों को मंत्रमुग्ध करेंगे। महायज्ञ का 24 अक्टूबर को विधिवत रूप से समापन के साथ भंडारे का आयोजन किया जाएगा। श्री राम कथा एवं शतचंडी महायज्ञ के संयोजक चामुंडा महंत बाबा रामलला दास जी महाराज जी महायज्ञ में अहम भूमिका निभायेंगे। बुधवार को किए गए श्रमदान में दरब सिंह, सुंदर डागुर, अमित डागुर,टीटी डागुर,काना, पिंटू,डीकेश, हरगोविंद, कन्हैया एवं कई युवा उपस्थित रहे।